आपको मिलेंगे 27 लाख रुपए घर में पैदा हुई बेटी तो, बस करना होगा ये काम

यदि आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है तो आपके लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने बेटियों को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है.

By Pinki Negi

आपको मिलेंगे 27 लाख रुपए घर में पैदा हुई बेटी तो, बस करना होगा ये काम
Sukanya Samriddhi Scheme

यदि आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है तो आपके लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने बेटियों को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है. इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक हर महीने थोड़े-थोड़े रुपए निवेश करके 21 साल पूरे होने के बाद आपको 27 लाख रुपए मिलेंगे. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इस पर 8.2% ब्याज मिलेगा और टैक्स में भी छूट मिलती है. तो चलिए जानते है कि बेटी के पैदा होने पर कितना निवेश करने पर आपको 27 लाख रुपये मिल सकते हैं.

योजना पर मिलेगा 8.2% ब्याज

केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना पर अभी 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि टैक्स-फ्री है. आप योजना में कितने भी रुपए जमा करें उस पर कोई ब्याज नहीं लगेगा. इसके अलावा आप इस योजना में कम से कम सालाना 500 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते है.

ऐसे खुलवाएं खाता

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप अपनी बेटी के नाम पर 500 रुपए से खाता खोल सकते है. इस खाते को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में खुलवाया जा सकता है. इस स्कीम में आपको 15 सालों तक रुपए जमा करने होंगे और जब बेटी 21 साल की हो जायेगी तो आपको पूरा पैसा मिल जाएगा.

ऐसे करें ब्याज का कैलकुलेशन

यदि आप इस योजना में हर महीने 1,000 रुपए ( सालाना 12,000 रुपए) जमा करते है, तो 15 साल में आपके कुल 1,80,000 लाख रुपए जमा होंगे. इस जमा राशि पर आपको 3,74,612 रुपए का ब्याज मिलेगा. इसी तरह बेटी के 21 साल पूरे होने के बाद आपको कुल 5,54,612 रुपए मिलेंगे.

समय अवधि से पहले भी निकाल सकते है पैसा

इस योजना की एक खास बात यह भी है कि आप समय अवधि से पहले भी अपने पैसे निकाल सकते है, हालांकि उसके लिए कुछ शर्ते लागू होती है जैसे – आप जमा की गई राशि केवल बेटी की उच्च शिक्षा या शादी के लिए या गंभीर बीमारी होने पर निकाल सकते है. लेकिन फिर भी आपको जमा राशि का 50% हिस्सा ही मिलेगा.

कितने निवेश पर कब कितना मिलेगा रिटर्न

हर महीने जमा राशि15 साल बाद जमा राशिअनुमानित ब्याज21 साल बाद मैच्योरिटी राशि
25045,00093,6531,38,653
50090,0001,87,3062,77,306
7001,26,0002,62,2283,88,228
10001,80,0003,74,6125,54,612
15002,70,0005,61,9188,31,918
20003,60,0007,49,22411,09,224
50009,00,00018,73,05927,73,059

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें