
यदि आप विदेश में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अगर आप 12 वीं पास है और आपकी उम्र 40 साल से कम है, तो आप नॉर्वे, स्लोवाकिया, रूस और जर्मनी जैसे देशों में नौकरी कर सकते है. देश के युवाओं को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. पहले आवेदन की लास्ट डेट 11 जुलाई थी, लेकिन जिसे बढ़ाकर अब 15 जुलाई कर लिया है. इच्छुक उम्मीदवार HKRN पोर्टल पर जाकर इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते है.
इन चार देशों में मिल रहा नौकरी का सुनहरा मौका
स्लोवाकिया
स्लोवाकिया में एक कंपनी को अपनी 25 कृषि फैक्ट्रियों के लिए पुरुष कर्मचारियों की ज़रूरत है. जिन आवेदकों का इन कंपनी में चयन हो जाता है उन्हें फ्री रहना, फ्री खान और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च मिलेगा। हर महीने 1,10,000 से ₹1,30,000 रूपये सैलरी मिलेगी।
रूस
रूस में 50 वेयरहाउस हेल्पर की जरूरत है, जिन युवाओं ने 12वीं पास कर ली है वह इस नौकरी में आवेदन करके हर महीने 65,000 रुपये ले सकते है.
नॉर्वे
यहां 25 वेयरहाउस हेल्पर की जरूरत है। जिन आवेदकों का चयन हो जायेगा, उन्हें फ्री रहना, फ्री खाना और आने -जाने खर्च कम्पनी द्वारा मिलेगा। इनकी सैलरी हर महीने 2 लाख 90 हजार से 3 लाख 02 हजार तक हो सकती है.
जर्मनी
जर्मनी में 50 वेयरहाउस हेल्पर की ज़रूरत है। इसके लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना और अंग्रेजी बोल जरुरी है. यदि आपका चयन हो जाता है तो आपको हर महीने 1 लाख 30 हज़ार से 1 लाख 40 हज़ार रुपये तक की सैलरी मिलेगी