
दिल्ली के लोगों को अब सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए एक भी रूपया खर्च नहीं करना पड़ेगा. दिल्ली सरकार सोलर पैनल को बढ़ावा देने और बिजली की बचत करने के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनियां अब आपके घर की छत पर फ्री में सोलर पैनल लगाएगी. यह काम नवीकरणीय ऊर्जा सेवा कंपनी (RESCO) और उपयोगिता-आधारित एकत्रीकरण (ULA) मॉडल के ज़रिए किया जाएगा, यानी की अब आपको कोई पैसा नहीं देना होगा.
सरकार ने कई सब्सिडी योजना शुरू की
दिल्ली सरकार ने सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए अभी तक पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना और स्टेट टॉप-अप’ नाम की योजनाएं शुरू की है. इन योजना के अंतर्गत अगर आप 3KW का रूफटॉप सोलर पैनल लगाते हैं, तो केंद्र सरकार आपको 78,000 रुपए सब्सिडी देती है, साथ ही 30,000 रुपए की एक्स्ट्रा सब्सिडी भी मिलेगी. कुल मिलाकर आपको 1.08 लाख रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी.
इस योजना का संचालन करने के लिए दिल्ली सरकार ने 50 करोड़ रुपए का बचत रखा है और उनका लक्ष्य है कि आने वाले 3 सालों में 2.3 लाख घरों की छत में सोलर सिस्टम इंस्टाल करना.
डिस्कॉम द्वारा लगाएं जायेंगे सोलर प्लांट
दिल्ली सरकार RESCO/ULA Model के माध्यम से यह तय कर रही है कि राज्य के लोगों को कोई पैसा खर्च किए बिना, सोलर सिस्टम का लाभ रहा है या नहीं. RESCO Model में बिजली कंपनी (डिस्कॉम) एक कंपनी को सोलर प्लांट लगाने का काम देगी. वहीं यूएलए मॉडल में डिस्कॉम खुद सोलर प्लांट लगाएगी.
उपभोक्ता को सोलर सिस्टम लगाने में कोई पैसा नहीं देना होगा, लेकिन उन्हें उपयोग किए गए सोलर सिस्टम का बिल देना होगा, जिसकी दर दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (DERC) तय करेगा. जिसके दाम अभी के बिजली बिल से कम होंगे. इस सुविधा का लाभ घर और दुकान दोनों जगह के लिए ले सकते है.