Toll Tax के नियमों में बड़ा बदलाव! अब नहीं बेच पाएंगे गाड़ी सरकार ने लागू किये नए नियम

जैसा की हम सब जानते है कि देश के राजमार्गों पर सभी  चारपहिया वाहनों को टोल टैक्स देना होता है. लेकिन कई इसे समय पर चुकाते नहीं है या फिर बकाया छोड़ देते है. ऐसे में सरकार को नुकसान होता है. इसलिए अब इस समस्या पर रोक लगाने के लिए सरकार ने एक सख्त नियम लागू किया है.

By Pinki Negi

Toll Tax के नियमों में बड़ा बदलाव! अब नहीं बेच पाएंगे गाड़ी सरकार ने लागू किये नए नियम
Toll Tax

जैसा की हम सब जानते है कि देश के राजमार्गों पर सभी  चारपहिया वाहनों को टोल टैक्स देना होता है. लेकिन कई इसे समय पर चुकाते नहीं है या फिर बकाया छोड़ देते है. ऐसे में सरकार को नुकसान होता है. इसलिए अब इस समस्या पर रोक लगाने के लिए सरकार ने एक सख्त नियम लागू किया है. नए नियमों के अनुसार, अगर आपने बहुत समय से टोल टैक्स नहीं दिया है यानी की आप पर टैक्स बकाया है, तो आप न तो अपनी गाड़ी बेच पाएंगे और न ही उस गाड़ी को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर पाएंगे. 

सड़क परिवहन मंत्रालय ने कहा 

सड़क परिवहन मंत्रालय ने बताया है कि नए नियम शुरू होने के बाद आप अपनी गाड़ी को किसी और के नाम पर ट्रांसफर या बेच तभी पाएंगे जब  उस पर कोई भी टोल टैक्स बकाया न हो. गाड़ी की RC ट्रान्सफर करने से पहले परिवहन विभाग यह देखेगा कि व्यक्ति ने सभी टोल टैक्स दिए है या नहीं. यदि आपका कोई टोल टैक्स बकाया रहता है, तो आपका काम रोक दिया जाएगा. 

सरकार भेजेगी इलेक्ट्रॉनिक चालान

सरकार के नए नियमों के अनुसार टोल टैक्स की चोरी रोकने और बकाया पैसा लेने के लिए अब वाहनों के मालिक को 30 दिनों के अंदर इलेक्ट्रॉनिक चालान भेजा जाएगा. इस चालान में गाड़ी का नंबर, कितनी रकम बकाया है और भुगतान की आखिरी तारीख जैसी जानकारी होगी.

अगर समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो जुर्माने के साथ चालान भी लगाया जाएगा. सरकार की इस नई व्यवस्था से टोल टैक्स जैसे मामले कम हो जायेंगे और साथ ही सड़क परिवहन को अपना काम करने में आसानी होगी.



Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें