
भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रैन से अपनी यात्रा करते हैं, फिर चाहे सफर छोटा हो या लंबा अधिकतर लोग कम बजट में यात्रा के लिए ट्रैन से सफर करना पसंद करते हैं। ट्रैन में लंबी यात्रा अक्सर दो से तीन घंटे या इससे अधिक समय की हो सकती है। ऐसे में यात्रियों को सफर के दौरान आरामदायक यात्रा के साथ स्वादिष्ट और किफायती भोजन मिले, इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए टचस्टोन फाउंडेशन (अक्षय पात्रा किचन) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
यह भी देखें: जज साब Chat GPT AI से लिखवा रहे थे फैसले! हाईकोर्ट ने सुनाया ये आदेश
80 रूपये में मिलेगा पौष्टिक वेज खाना
IRCTC की इस नई पहल से ट्रैन में सफर करने वाले ऐसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें केवल 80 रूपये में पौष्टिक और शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। आईआरसीटीसी के इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की यह ऐतिहासिक घडी IRCTC के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार जैन की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस अवसर पर उनका कहना था की हमारा प्रयास है की रेल यात्रा को हर स्तर पर बेहतर बांया जाएगा, फिर चाहे वह समय की पाबंदी को सफाई हो या फिर भोजन की गुणवत्ता। इससे यात्रियों के लिए किफायती कीमत में भोजन उपलब्ध होने के साथ-साथ सफर को भी आरामदायक बनाया जा सकेगा।
यह भी देखें: क्या होता है ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड? चारधाम यात्रा में अब अनिवार्य – न बनाए तो देना पड़ सकता है ₹25,000 जुर्माना!
क्या है इस नई पहल की खासियत
बता दें, इस नई पहल में IRCTC के साथ टचस्टोन फाउंडेशन द्वारा संचालित अक्षय पात्रा किचन की भी भागीदारी होगी। जिसके जरिए अब रेल यात्रियों को 80 रूपये में पौष्टिक शाकाहारी और उच्च गुणवत्ता वाला भोजन मिल सकेगा। रेल मंत्रालय और IRCTC की इस साझेदारी को आने वाले समय में कई और स्टेशंस पर लागू किया जाएगा, जिससे ट्रैन से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को लाभ मिल सकेगा।
यह भी देखें: कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगानी है दुकान तो लिखना होगा दुकानदार का नाम, योगी ने दिया आदेश