बनारस रेल इंजन कारखाने में रेलवे ट्रैक के बीच लगे सोलर पैनल, देश में पहली बार अनोखा प्रयोग

क्या आप जानते हैं देश में पहली बार बनारस BLW ने बहुत ही अनोखा प्रयोग किया है जिसके तहत रेल इंजन कारखाने में रेलवे ट्रैक के बीचो बीच सोलर पैनल लगाए गए हैं जिससे बिजली का निर्माण हो रहा है।

By Pinki Negi

बनारस रेल इंजन कारखाने में रेलवे ट्रैक के बीच लगे सोलर पैनल, देश में पहली बार अनोखा प्रयोग

अगर आपको कोई कहे कि रेलवे के खाली ट्रैक पर सोलर पैनल लगाए गए हैं जिससे बिजली का निर्माण हो रहा है, तो आपको यह बात सच नहीं लगेगी। लेकिन बता दें यह सब हकीकत में हुआ है यह एक सच है। बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) ने देश में पहली बार यह अद्भुद काम किया है। BLW ने ट्रेक के बीच में सोलर पैनल लगाकर नया एक्स्पेरिमेंट किया है। बता दें इस पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर किया है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।

यह भी देखें- इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया अपडेट, इन दो दिनों तक नहीं बनवा पाएंगे E-PAN कार्ड

पहली बार किया अनोखा प्रयोग

भारत में BLW ने पहली बार यह अनोखा प्रयोग किया है जिससे कई यूनिट बिजली मिलने वाली है। इन्होने अपनी वर्कशॉप की लाइन संख्या से 19 पर 70 मीटर लम्बे ट्रैक पर 15 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम स्थापित किया है जो कि हर दिन लगभग 67 यूनिट बिजली जनरेट कर सकेगा।

अब समझते हैं कि इन पैनल को ट्रेक पर कैसे फिट कर सकेंगे। तो बता दे इन्हे मजबूत तरीके से लगाया जाएगा। एपॉक्सी एडहेसिव की सहायता से सोलर पैनल को कंक्रीट स्लीपर पर मजबूती से चिपकाया जाएगा। इसके साथ रबर माउंटिंग पैड भी लगाए जाएंगे जिससे रेल से होने वाले कंपन को रोका जा सके, इससे पैनल सुरक्षित रहेंगे।

यदि ट्रैक की साफ सफाई करनी होफी तो पैनल को एसएस एलन बोल्ट की सहायता से हटाया जा सकता है।

यह भी देखें- इनकम टैक्स विभाग ने जारी किया अपडेट, इन दो दिनों तक नहीं बनवा पाएंगे E-PAN कार्ड

ग्रीन एनर्जी रेलवे का उद्देश्य

हरित भविष्य की और कदम बढ़ने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। वर्ष 2030 तक भारतीय रेलवे शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त कर सकेगा यह बात रेलवे के अधिकारियों ने कही है।

इस प्रक्रिया के तहत सोलर पैनल लगभग 1.2 लाख किलोमीटर लम्बे रेलवे ट्रैक पर लगाया जाएगा। सोलर पैनल से जो बिजली निर्मित होगी उसका इस्तेमाल बिजली आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें