
Diesel Anudan: बरसात का मौसम जारी है और जगह जगह राज्यों में भारी बारिश की वजह से प्राकृतिक आपदाओं की घटना घट रही है वहीं दूसरी ओर बिहार राज्य इस बार सूखे की मार झेल रहा है। यहाँ पर बारिश ही नहीं हो रही है जिसे किसानों को फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। सरकार ने इसी स्थिति का समाधान निकालने के लिए डीजल अनुदान योजना खरीफ-2025 को शुरू किया है जिसके तहत किसानों को डीजल पंप से खेतों की सिंचाई करने के लिए अनुदान मिल रहा है। इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसान उठा सकते हैं चाहते इनकी खुद की जमीन है अथवा नहीं, लेकिन वे खेती करते हो।
यह भी देखें- अब नहीं पड़ेगी गैस सिलेंडर की जरूरत, यूपी सरकार की नई योजना, जानें इसके बारे में
योजना के तहत कितनी मिल रही सब्सिडी?
राज्य सरकार अधिकतम 8 एकड़ जमीन के लिए सब्सिडी का लाभ किसानों को दे रही है। योजना के तहत सरकार प्रति लीटर डीजल पर 75 रूपए की सब्सिडी राशि दे रही है। यदि आप धान एवं जूट की फसल की सिंचाई करते हैं तो आपको दो बार सिंचाई के लिए योजना से प्रति एकड़ के लिए 1,500 की आर्थिक सहायता मिलेगी।
वहीं धान, मक्का एवं अन्य फसलों की सिंचाई करने के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से 2,250 रूपए की सब्सिडी मिलेगी। इस लाभ से आप तीन बार सिंचाई कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक शर्ते
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी हुई शर्तों का पालन करना है-
- योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना है।
- जो उम्मीदवार बिहार के रजिस्टर्ड पोर्टल पम्प पर डीजल खरीदते हैं उन्हें ही सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
- एक परिवार से व्यक्ति एक ही आवेदन कर सकते है।
- सब्सिडी का पैसा उन ही उम्मीदवारों के बैंकों में ट्रांसफर किया जाएगा जिनका बैंक आधार कार्ड से लिंक है।
- आपका खाता आधार और NPCI से लिंक होना अनिवार्य है।
योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दी हुई प्रक्रिया का पालन करना है।
- सबसे पहले आपको कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर क्लिक करना है अथवा आप बिहार कृषि ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- अब आपको अनुदान के लिए आवेदन के सेक्शन में जाना है यहाँ पर डीजल अनुदान के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी 13 अंकों के पंजीकरण संख्या को दर्ज करना है।
- दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने हैं।
- अब आपको डिजिटल/कंप्यूटराइज्ड वाउचर को स्कैन करके अपलोड करना है। यह वाउचर आपको पेट्रोल पंप से मिलेगा।
आप योजना से जुड़ी अन्य जानकारी अपने नजदीकी कृषि समन्वयक अथवा किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 18001801551 पर सम्पर्क करके जान सकते हैं।