Pension Scheme: EPS न्यूनतम पेंशन में होगा 650% का इजाफा, पेंशन 7,500-9000 रुपये होगी? जानें कब तक लागू हो सकता है नया प्रस्ताव

पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! EPS न्यूनतम पेंशन में 650% तक की भारी बढ़ोतरी होने वाली है, जिससे यह 7,500 से 9,000 रुपये तक पहुँच सकती है. क्या आपकी भी पेंशन बढ़ने वाली है? सरकार इस बड़े बदलाव को कब तक लागू करने वाली है, और इसका फायदा किन-किन को मिलेगा? इस योजना से जुड़ी हर ज़रूरी बात जानने के लिए आगे पढ़ें...

By Pinki Negi

Pension Scheme: EPS न्यूनतम पेंशन में होगा 650% का इजाफा, पेंशन 7,500-9000 रुपये होगी? जानें कब तक लागू हो सकता है नया प्रस्ताव
Pension Scheme

सभी पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर है. अक्सर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को पेंशन की चिंता रहती है, क्योंकि उन्हें सरकारी कर्मचारियों जितनी पेंशन नहीं मिलती है. लेकिन अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. EPFO अब प्राइवेट कम्पनी के कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपए तक बढ़ा सकती है. अभी उन्हें सबसे कम 1,000 रुपए पेंशन मिलती है.

पेंशन योजना के तहत बढ़ेगी पेंशन

EPFO प्राइवेट कम्पनी के कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना शुरू की है, इसे कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) कहते है. यह स्कीम 1995 में शुरू हुई थी. इस स्कीम में कर्मचारी की सैलरी का कुछ हिस्सा PF में कटता है और फिर उसका एक छोटा सा हिस्सा पेंशन के लिए ईपीएस (EPS) में जमा होता है.

पेंशन के लिए 10 साल करनी होगी नौकरी

पेंशन का लाभ लेने के लिए हर कर्मचारी को एक कंपनी में कम से कम 10 साल तक नौकरी करनी होगी और 10 साल तक उसका PF कटना भी जरूरी है. 10 साल पूरे होने के बाद आप पेंशन के हकदार हो जायेंगे. ध्यान रखे आपकी पेंशन आपकी सैलरी के अनुसार तय होती है. अभी सबसे कम पेंशन 1,000 रुपए है, लेकिन इसे बढ़ाकर 7,500 रुपए करने की तैयारी हो रही है.

पेंशन बढ़ने से 78 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा फायदा

रिपोट्स के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) बड़ा बदलाव करने वाली है. बहुत जल्द सरकार इसे अपनी मंजूरी दे सकती है. प्राइवेट कंपनियों में रिटायरमेंट की उम्र 58 साल होती है, जिसके बाद ही पेंशन का लाभ दिया जाता है. यदि न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये हो जाती है, तो इससे लगभग 78 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा. साथ ही सरकार महंगाई भत्ता भी बढ़ा सकती हैं.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें