
देश में अधिकतर नौकरीपेशा लोगों के पीएफ अकाउंट होता हैं, जिसमें उनकी सैलरी से निश्चित राशि काटकर पीएफ खाते में जमा की जाती है। PF (प्रोविडेंट फंड) खाता एक तरह से बचत खाते की तरह काम करता है जिसके जरिए कर्मचाकरी अपने भविष्य के लिए बचत करता है। इस खाते में कर्मचारी की सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा जमा होता है, इसके साथ ही कंपनी का भी इसमें इतना ही योगदान होता है। इस खाते में जमा होने वाली राशि पर ब्याज भी दिया जाता है। ऐसे में यह राशि अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर बेहद ही काम की साबित हो सकती है।
आमतौर पर पीएफ में जमा पैसा रिटायरमेंट के बाद मिलता है, लेकिन नौकरी के दौरान पैसों की जरूरत पड़ने पर भी जमा राशि का कुछ हिस्सा निकाला जा सकता है। बहुत से लोगों को पीएफ से पैसा निकलना लंबा और पेचीदा लगता है लेकिन ऐसा नहीं है। अब जरूरत के समय कुछ ही घंटों में आपका पैसा आपको अकाउंट में मिल सकता है, तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया।
यह भी देखें: PF अकाउंट खाली? फिर भी नॉमिनी को मिलेंगे ₹50,000! EPFO के नए नियम से बड़ा फायदा!
72 घंटे में पहुँच जाएगा आपका पैसा
बता दें रिटायरमेंट से पहले पीएफ का पैसा कुछ शर्तों पर निकला जा सकता है, जैसे मेडिकल एमरजेंसी या व्यक्ति के दो महीने या उससे अधिक समय तक बेरोजगार रहने की स्थिति में खाते में जमा 75% राशि निकाली जा सकती है। अगर आप सही तरीके से EPFO पोर्टल पर क्लेम फॉर्म भरते हैं तो आपका क्लेम प्रोसेस हो जाता है, यह राशि 72 घंटे यानी 3 दिन के अंदर सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
पहले इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था, जिसके कारण कर्मचारी को क्लेम में काफी समस्या आती थी। लेकिन अब यह प्रक्रिया काफी तेज और आसान हो गई है, इससे अब कुछ ही समय में पीएफ का पैसा अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
यह भी देखें: रिटायरमेंट से पहले PF निकालना होगा आसान! सरकार ने शुरू की निकासी नियमों में बदलाव की तैयारी
कैसे करें पीएफ क्लेम
पीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए आपको ऑनलाइन पीएफ क्लेम फॉर्म भरना होता है।
- इसके लिए सबसे पहले आप पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं।
- यहाँ आप अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लें।
- अब ऑनलाइन सर्विसेस के सेक्शन में Claim Form-31, 19, 10C & 10D ऑप्शन चयन करें।
- इसके बाद अपने बैंक खाते और आधार की जानकारी को वेरिफाई करें, यदि आपका केवाईसी पूरा है और बैंक खाता UAN से लिंक है तो प्रक्रिया जल्द हो जाएगी।
- अब फॉर्म में क्लेम का कारण चुनकर जरुरी जानकारी भर दें।
- अब ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद क्लेम सब्मिट करें।
- यदि सब कुछ सही रहा तो कुछ घंटों बाद ही आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा।
यह भी देखें: हायर पेंशन के आवेदन मनमाने ढंग से हो रहे थे खारिज, EPFO ने अफसरों को लगाई फटकार!