PF Interest Credit: 32 करोड़ लोगों के खातों में सरकार ने भेजा ब्याज, अपना PF बैलेंस ऐसे करें चेक

इस साल कर्मचारियों के EPF खाते में रिटायरमेंट फंड पर सालाना ब्याज जमा हो चुका है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पिछले साल 2024-25 में 32.39 करोड़ पीएम खातों में 8.25% सालाना ब्याज के हिसाब से उनका पैसा जमा कर दिया गया है.

By Pinki Negi

PF Interest Credit: 32 करोड़ लोगों के खातों में सरकार ने भेजा ब्याज, अपना PF बैलेंस ऐसे करें चेक
PF Interest Credit

इस साल कर्मचारियों के EPF खाते में रिटायरमेंट फंड पर सालाना ब्याज जमा हो चुका है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पिछले साल 2024-25 में 32.39 करोड़ पीएम खातों में 8.25% सालाना ब्याज के हिसाब से उनका पैसा जमा कर दिया गया है. श्रम मंत्रालय के मुताबिक अब तक लगभग 4000 करोड़ का ब्याज जमा हो चुका है बाकी के बचे पैसे अगले एक हफ्ते में जमा हो सकते है.

इस बार पांच महीने पहले जमा हुई पीएफ की राशि

पिछले साल 2023-24 में पीएफ ब्याज का पैसा अगस्त महीने में जमा हुआ था और दिसंबर के आखिरी तक सभी खातों में पैसा पहुंच गया था. लेकिन इस साल ईपीएफ कर्मचारियों के अकाउंट में सालाना ब्याज का पैसा पांच महीने पहले ही जमा हो गया है.

श्रम मंत्री के बताया कि इस बार प्रकिया को तेजी से पूरा किया गया. सभी खाते को सालाना अपडेट करने का काम जून महीने में ही खत्म हो गया था. इसी वजह से इस बार पांच महीने पहले ब्याज का पैसा आ गया है.

अभी ब्याज दर कितना है ?

EPFO हर साल केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की गई ब्याज दर के अनुसार अपने सदस्यों के EPF खाते में रुपए जमा करता है. अभी वित्त मंत्रालय ने 22 मई को 2024-25 के लिए सालाना ब्याज दर 8.25% को मंजूरी दे दी है.

PF का पैसा ऐसे चेक करें

EPF सदस्य घर बैठे अपने पीएफ की राशि चेक कर सकते है, इसके लिए कुछ आसान तरीके है. सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “EPFOHO UAN” टाइप करके 7738299899 पर एक SMS भेजना है. ऐसा करते ही आपको SMS के माध्यम से अपने PF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.

इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं, जिसके बाद आपको SMS के माध्यम से डिटेल्स मिल जाएगी. साथ ही आप अपने मोबाइल से UMANG ऐप की मदद से भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें