
बरसात में मौसम कब बदल जाए पता नहीं लगता और कभी भी बारिश हो जाती है। ऐसे में कई बार हम घर से बाहर निकल जाते हैं और अचानक से बारिश हो जाती है जिससे हमारा इलेक्ट्रिक डिवाइस भीग जाता है लेकिन हम जल्दबाजी में हम डिवाइस को ठीक करते समय ऐसी गलती करते हैं कि यह हमेशा के लिए बंद हो जाता है और इसका सिस्टम ख़राब हो जाता है। लेकिन आपको ऐसे बिलकुल भी नहीं करना है बल्कि इस लेख में हमारे द्वारा बताई गई टिप्स को फॉलो करना है जिससे आपकी यह समस्या ठीक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- फलों पर लगे इन स्टिकर्स का सच आपको भी चौंका देगा! 99% लोग अब तक हैं अंजान
भीगे हुए गेजेट्स को ठीक करने के शानदार टिप्स
अगर आपका मोबाइल पानी से गीला हो गया है तो आपको नीचे बताए गए कुछ खास तरीकों को फॉलो करना है इससे आपका डिवाइस सुरक्षित रह सकता है।
- तुरंत स्विच ऑफ कर दें- आपका डिवाइस यदि गीला हो गया है तो आपको उसे तुरंत ही ऑफ कर लेना है। कई बार लोग इसे चेक करने के लिए ऑन कर देते हैं जिससे यह शॉर्ट सर्किट हो जाता है और अंदर से जलने लगता है।
- फ़ोन से निकाले ये- यदि आपका मोबाइल भीगा है तो उसके कवर, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड को उसी समय निकालकर अलग रखें। यदि लैपटॉप है तो उसकी बैटरी को अलग निकाल लें इससे नमी कम हो जाएगी।
- साफ और सूखे कपड़े का करें इस्तेमाल- आपको इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स को साफ़ और सूखे कपड़े से अच्छे से साफ़ कर लेना है। डिवाइस की स्क्रीन को जोर से न रगड़े इससे स्क्रैच पड़ सकते हैं।
- सिलिका जेल है सबसे जबरदस्त- कई बार लोग चावल के डिब्बे में डिवाइस रख लेते हैं ताकि इसकी नमी सोख ली जाए लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। आप सिलिका जेल पैकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इसके लिए एयरटाइट डिब्बा लेना है जिसमें हवा न जा पाए, भीगे हुए डिवाइस को डब्बे के अंदर सिलिका जेल पैकेट के साथ रखें। आपको लगभग 24-48 घंटे तक रहने देना है। सिलिका जेल नए इलेक्ट्रिक सामानों में रखा होता है यह नमी को सोखने के लिए बेहतर ऑप्शन है।
इन गलतियों को करने से बचे
- यदि आपका डिवाइस ऊपर बताए है तरीकों को इस्तेमाल करके भी नहीं ऑन हो रहा है तो आप इसे स्वयं खोलने की कोशिश न करें यह और खराब हो सकता है।
- आप प्रोफेशनल टेक्नीशियन के पास जाकर इसकी जाँच करा सकते हैं। मोबाइल की अच्छे से जाँच करके वही आपके मोबाइल को ठीक कर सकते हैं।
अगर आप अधूरी बात जानकार तुरंत फैसला लेते हैं तो आपका डिवाइस पूरी तरीके से खराब हो जाएगा। इसलिए इन्हे हमेशा सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश करें।