JoSAA 2025 Round 6: छठे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी! चेक करें अपना रिजल्ट यहां से

16 जुलाई 2025 को संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने काउन्सलिंग के छठे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन युवाओं ने छठे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वह अपनी सीट का JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर देख सकते हैं.

By Pinki Negi

JoSAA 2025 Round 6: छठे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी! चेक करें अपना रिजल्ट यहां से
JoSAA 2025 Round 6

16 जुलाई 2025 को संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने काउन्सलिंग के छठे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन युवाओं ने छठे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वह अपनी सीट का JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रो को 16 से 20 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करके, सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा और साथ ही जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करके अपना एडमिशन कन्फर्म करना होगा।

आवेदक को 20 जुलाई 2025 तक आवंटित सीट के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि आपको शुल्क भरने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप 21 जुलाई 2025 तक उनका समाधान कर सकते हैं।

JoSAA छठे राउंड के नियम

JoSAA ने कहा कि छठे राउंड में आपको मिली सीट पर कोई फ्लोट या स्लाइड का विकल्प नहीं मिलेगा। यानी की लास्ट में जो सीट मिलेगी, उसे लेना होगा, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

  • अगर आपको IIT में सीट मिली है, तो आप उसे वापस नहीं ले सकते।
  • यदि आपको NIT, IIIT या GFTI में सीट मिलती है तो आप उसे 21 जुलाई तक वापस कर सकते है।
  • नाम वापिसी से संबंधी सवालों का जवाब 22 जुलाई तक देना होगा।

JoSAA काउंसलिंग 2025 में संस्थान की संख्या

इस संस्थान में कुल 127 संस्थान शामिल हैं।

  • 23 IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान)
  • 31 NIT (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान)
  • 26 IIIT (भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान)
  • IIEST शिबपुर (भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, शिबपुर)
  • 47 अन्य-सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (अन्य-GFTI)

यह संस्थान 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए छात्रो को इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन दिलाती है। यदि आपको NIT, IIIT या GFTI में सीट नहीं मिलती है, तो चिंता न करें। आप CSAB 2025 काउंसलिंग में भाग ले सकते है. CSAB से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए csab.nic.in वेबसाइट पर जाएँ।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें