CBSE 10th-12th की मार्कशीट खो गई! ये है डुप्लीकेट मार्कशीट फिर से पाने का प्रोसेस

CBSE ने 10वीं, 12वीं और CTET की डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट घर बैठे प्राप्त करने की सुविधा शुरू की है। डिजीलॉकर और डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट पोर्टल के माध्यम से छात्र डिजिटल और हार्ड कॉपी दोनों विकल्पों में दस्तावेज पा सकते हैं। आवेदन शुल्क ₹250 से ₹2000 तक है, जो दस्तावेज की पुरानी अवधि पर निर्भर करता है। यह प्रक्रिया सरल, ऑनलाइन और विश्वसनीय है।

By GyanOK

CBSE 10th-12th की मार्कशीट खो गई! ये है डुप्लीकेट मार्कशीट फिर से पाने का प्रोसेस
CBSE 10th-12th Marksheet

CBSE 10वीं और 12वीं की डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन घर बैठे पाना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। जिन छात्रों की मूल मार्कशीट या प्रमाणपत्र खो गए हैं या नष्ट हो चुके हैं, उनके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक सहज और डिजिटल प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें ऑनलाइन आवेदन कर ये आवश्यक दस्तावेज पुनः प्राप्त किए जा सकते हैं। इस सुविधा से लाखों पूर्व छात्रों को राहत मिली है, जो अब डिजीलॉकर-DigiLocker या हार्ड कॉपी दोनों रूपों में अपने दस्तावेज हासिल कर सकते हैं।

डिजीलॉकर में तुरंत उपलब्ध होगी मार्कशीट और सर्टिफिकेट

CBSE की ओर से दी जा रही इस सुविधा के तहत छात्र डिजीलॉकर में लॉगइन कर अपनी डिजिटल मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। डिजीलॉकर एक सरकारी प्लेटफॉर्म है, जहां छात्रों के बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रमाणपत्र सुरक्षित रूप से उपलब्ध रहते हैं। यह सुविधा खासकर तब काम आती है जब दस्तावेज तुरंत चाहिए होते हैं और किसी फॉर्म या इंटरव्यू के लिए डिजिटल कॉपी स्वीकार्य होती है।

हार्ड कॉपी के लिए पहले करें ऑनलाइन आवेदन

हालांकि, कई बार किसी सरकारी या अंतरराष्ट्रीय प्रक्रिया के लिए दस्तावेज की हार्ड कॉपी की भी आवश्यकता होती है। ऐसे में छात्रों को CBSE के डुप्लीकेट एकेडमिक डॉक्यूमेंट सिस्टम (Duplicate Academic Document System) पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होता है। यह पोर्टल न सिर्फ 10वीं और 12वीं के लिए बल्कि CTET जैसे अन्य CBSE परीक्षाओं के लिए भी डुप्लीकेट दस्तावेज प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।

CBSE पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया

CBSE द्वारा विकसित इस पोर्टल पर जाकर छात्र अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट या माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के समय यह तय करना होता है कि उन्हें डिजिटल कॉपी चाहिए या हार्ड कॉपी। हार्ड कॉपी के मामले में डाक सेवा द्वारा दस्तावेज भेजे जाते हैं या छात्र उसे संबंधित रिजनल सेंटर से जाकर ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इस पोर्टल पर आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने की सुविधा भी दी गई है।

CTET के दस्तावेज भी प्राप्त किए जा सकते हैं

CBSE का यह पोर्टल सिर्फ स्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए ही सीमित नहीं है, बल्कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET के डुप्लीकेट सर्टिफिकेट भी यहीं से उपलब्ध कराए जाते हैं। यह उन उम्मीदवारों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो शिक्षण में करियर बनाना चाहते हैं और पुराने प्रमाणपत्र खो चुके हैं।

डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट के लिए खर्च कितना आएगा?

CBSE द्वारा निर्धारित शुल्क संरचना इस प्रकार है:

  • परीक्षा पास करने के पहले 5 वर्षों में आवेदन करने पर ₹250 शुल्क लिया जाता है।
  • यदि 5 से 10 साल के बीच आवेदन किया जाए तो ₹500 देने होते हैं।
  • 10 से 20 वर्ष पुराने प्रमाणपत्र के लिए ₹1000 का शुल्क तय है।
  • और यदि दस्तावेज 20 साल से अधिक पुराने हैं तो डुप्लीकेट के लिए अधिकतम ₹2000 का खर्च आता है।

यह शुल्क डिजिटल और हार्ड कॉपी दोनों पर लागू होता है। यह प्रक्रिया पारदर्शी, तेज और भरोसेमंद है।

Author
GyanOK

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें