
नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2025 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिसमें देशभर से लगभग 20.8 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 12.36 लाख छात्रों ने परीक्षा क्वालफाई की। इसके बाद से ही लाखों छात्रों की नजर देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में से एक AIIMS Delhi में MBBS एडमिशन पाने के लिए टिकी हुई है। हालांकि एम्स दिल्ली में लिमिटेड सीटों के लिए कटऑफ भी हर साल ज्यादा होती है।
ऐसे में अगर आप भी इस साल AIIMS Delhi में एडमिशन पाना चाहते हैं, तो इस बार की कटऑफ कितनी रहेगी और कितने रैंक में एम्स दिल्ली की MBBS सीटों में दाखिल मिल सकेगा, चलिए जानते हैं इससे संबंधित पूरी जानकारी।
यह भी देखें: JIPMER में सीट पाने के लिए नीट में कितने चाहिए नंबर, कितनी है फीस
NEET UG 2025 कटऑफ
- UR/EWS: 686-144
- OBC: 143-113
- SC: 143-113
- ST: 143-113
- UR/EWS & PwBD: 143-127
- OBC & PwBD: 126-113
- SC & PwBD: 126-113
- ST & PwBD: 126-113
यह भी देखें: ₹63,000 सैलरी वाली सरकारी नौकरी! इस राज्य में निकली बंपर वैकेंसी—जल्दी करें आवेदन
AIIMS Delhi की कुल सीटें
AIIMS Delhi में MBBS एडमिशन की कुल 132 सीटें हैं, जिसमे 125 सीटें भर्तियों के लिए हैं और 7 सीटें फॉरन नेशनल्स के लिए हैं। इन 125 सीटों मे श्रेणीवर 55 सीटें अनारक्षित (Gen) वर्ग के लिए हैं, जबकि भारत सरकार की आरक्षण नियमावली के अनुसार 32 सीटें ओबीसी उम्मीदवारों के लिए, 18 सीटें एससी, 9 सीटें एसटी, 11 सीटें सामान्य ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए तय हैं।
AIIMS Delhi में कैसे मिलता है एडमिशन
AIIMS Delhi में MBBS में एडमिशन के लिए उम्मीदवर को नीट यूजी क्वालिफ़ाई करना होता है, जिसके बाद नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया के जरिए सीटें अलॉट की जाती है। AIIMS में सीट मिलने के लिए उम्मीदवार की रैंक बेहद ही जरूरी होती है, एम्स दिल्ली की सीटें ऑल इंडिया टॉपर रैंकस के लिए होती हैं जिसमें छात्र की रैंक कम से कम (AIR) टॉप 50 या 100 के भीतर होनी चाहिए।
यह भी देखें: सरकारी नौकरी की बड़ी भर्ती! MECL में निकली धमाकेदार भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई