पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपनी प्रोफेशनल लाइफ को जितना खुलकर जीते हैं, उतना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखते हैं. ये कारण है कि दिलजीत दोसांझ की पत्नी (Diljit Dosanjh Wife) और परिवार से जुड़ी जानकारियां बहुत छुपा कर रखते हैं, फिर भी, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और नज़दीकी सूत्रों के हवाले से उनके पारिवारिक जीवन के बारे में कुछ खबरें आती रहती हैं.

क्या है दिलजीत की बीवी का नाम
मीडिया में सामने आई जानकारी के अनुसार, दिलजीत दोसांझ की पत्नी का नाम संदीप कौर (Sandeep Kaur) बताया जाता है. हालांकि, इस बात की अब तक कोई कंफर्मेशन दिलजीत या उनके प्रतिनिधियों द्वारा नहीं की गई है.
किस देश की हैं और कहाँ रहती हैं
संदीप कौर मूलतः भारतीय हैं लेकिन वर्तमान में वे अमेरिका की नागरिक (American Citizen of Indian Origin) हैं. वे अपने बेटे के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में रहती हैं. ये तथ्य कई मीडिया रिपोर्ट्स में दोहराया गया है, लेकिन दिलजीत ने निजी रूप से इस विषय में कभी कुछ नहीं कहा, इसलिए ये जानकारी कभी भी वेरीफाइड नहीं की जा सकी.
शादी और पारिवारिक स्थिति
सूत्रों की मानें तो दिलजीत दोसांझ की शादी काफी पहले हो चुकी थी, उनका एक बेटा भी है जो अमेरिका में उनकी पत्नी के साथ ही रहता है, ये बात भी दिलचस्प है कि इतने सालों के करियर में दिलजीत ने कभी भी अपनी शादी या बच्चे के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है.
अब रहते हैं अलग या हो गया तलाक
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि दिलजीत और संदीप कौर के बीच रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे। ऐसी अटकलें हैं कि 2017 से दोनों अलग रह रहे हैं. हालांकि, इन सभी खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, और न ही दिलजीत ने कभी इन पर कोई बयान दिया है.
दिलजीत दोसांझ का प्राइवेट लाइफ (Diljit Dosanjh Private Life) हमेशा से ही गुप्त रही है, वे इस बात को लेकर काफी संवेदनशील हैं कि उनके परिवार को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा जाए। उन्होंने कई बार इशारों में ये जाहिर किया है कि वह अपने करीबी लोगों की निजता (Privacy) का पूरा सम्मान करते हैं और चाहते हैं कि लोग उनके प्रोफेशनल काम पर फोकस करें, न कि उनके पारिवारिक जीवन पर.