दिल्ली की लाडली योजना में ऐसे करें आवेदन, बेटी को मिलेंगे ₹50,000 तक, तुरंत भरें फॉर्म

केंद्र सरकार के साथ - साथ राज्य सरकार भी बेटियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बेटियों के लिए बहुत योजनाएं शरू की गयी है. दिल्ली सरकार भी एक ऐसी योजना चला रही है जिसका नाम है लाडली योजना।

By Pinki Negi

दिल्ली की लाडली योजना में ऐसे करें आवेदन, बेटी को मिलेंगे ₹50,000 तक, तुरंत भरें फॉर्म
Delhi Ladli Yojana

केंद्र सरकार के साथ – साथ राज्य सरकार भी बेटियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बेटियों के लिए बहुत योजनाएं शरू की गयी है. दिल्ली सरकार भी एक ऐसी योजना चला रही है जिसका नाम है लाडली योजना। इस योजना के तहत बेटियों को आर्थिक मदद दी जाएगी. यदि आप दिल्ली के निवासी है तो इस योजना में आवेदन करके सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते है.

लाडली योजना क्या है ?

दिल्ली में 1 जनवरी 2008 को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडली योजना शुरू की गई थी. इस योजना का लक्ष्य बेटियों के जन्म को बढ़ावा देना और उनकी स्कूली शिक्षा में आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म पर उसके नाम पर 10,000 से 11,000 रुपये की राशि जमा की जाती है.

इसी तरह जब बेटी पहली, छठी, नौंवी, 11वीं और 12वीं कक्षा में जाती है तो उसे हर 5,000 रूपये की सहायता दी जाती है. इसके अलावा जब लड़की 18 साल की हो जाती है, तो उसे यह पूरी जमा राशि ब्याज सहित मिलती है.

Delhi Ladli Scheme में ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आवेदक को e-district पोर्टल पर जाना होगा.
  • अब आपको ‘Citizen Corner’ में ‘New User’ पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Continue’ पर क्लिक करें.
  • अब आपको एक फॉर्म भरना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है.
  • लॉगिन करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी सही से भर लें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को जमा कर लें.

इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप महिला एवं बाल विकास विभाग, दिल्ली सरकार के जिला कार्यालयों या किसी भी सरकारी स्कूल से आवेदन फॉर्म ले सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद, इसे अपने संबंधित जिला कार्यालय में जमा कर दें.


Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें