
अब दिल्ली से देहरादून जाने का सफर और आसान होने वाला है, क्योंकि अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे आम लोगों के लिए खुलने वाला है। इससे दिल्ली से देहरादून या देहरादून से दिल्ली की दूरी तय करने में जहाँ पहले 6.5 घंटे का समय लगता था, अब वह दूरी केवल दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी। इसे लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य सभा में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने की तरिख भी साझा कर दी है। तो चलिए कब खोला जाएगा यह एक्सप्रेसवे और इससे जुडी पूरी जानकारी।
यह भी देखें: सिर्फ एक बार भरें ₹340, फिर टोल से मिलेगी आज़ादी! रोज़ाना मिलेगी फ्री एंट्री
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कब होगा शुरू
बता दें, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला फेज अगस्त से शुरू होगा। गडकरी जी ने बताया की एक्सप्रेसवे का काम अक्टूबर, 2025 तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद अक्टूबर में इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जाएगा और लोगों के लिए एक्सप्रेसवे चालू कर दिया जाएगा। इस नए एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे की होगी यानी दिल्ली से देहरादून की 210 किमी की दूरी अब यात्री 2 से ढाई घंटे में पूरी कर सकेंगे।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेससवे का पूरा खर्चा
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लागत 11,868.6 करोड़ है, इस एक्सप्रेसवे को पहले मार्च 2024 तक तैयार किया जाना था, लेकिन काम की देरी के कारण इसे अक्टूबर, 2025 से चालू किया जाएगा। इस हाई-स्पीड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे से दिल्ली से 18 किमी तक का एक्सप्रेससवे टोल प्लाजा से मुक्त रहेगा, बाकी दूरी के हिसाब से टोल वसूला जाएगा।
यह भी देखें: अब दूरी के हिसाब से देना होगा टोल टैक्स! सरकार ला रही नई टोल नीति – जानिए क्या बदलेगा आपके लिए
इस एक्सप्रेसवे की एंट्री कहा होगी?
इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम से बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए उत्तराखंड के देहरादून पहुंचेगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर, अंडरपास सर्विस लेन और साउंड बैरियर आदि बनाए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे पर 35 किमी एक एलिवेटेड रोड है, इसे चार हिस्सों में काटकर बनाया जा रहा है, जिसका पहला फेज दिल्ली से बागपत के बीच 32 किमी का एलिवेटेड सेक्शन है।
वहीं दूसरा चरण बागपत से सहारनपुर तक 118 किमी का ग्रीनफील्ड कॉरिडोर है, इसमें 60 से अधिक अंडरपास और 4 इंटरचेंज शामिल होंगे। इसके अलावा जंगली जानवरों के लिए भी 14 किमी अंडरपास बनाया गया है।
यह भी देखें: किसी और गाड़ी का FASTag यूज़ किया तो भरना पड़ सकता है तगड़ा जुर्माना! जान लो क्या है नियम