UPSC EPFO भर्ती 2025: 230 पदों पर निकली वैकेंसी – ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका!

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले ग्रेजुएट्स के लिए खुशखबरी! UPSC ने EPFO में 230 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी। योग्यता, सैलरी, चयन प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह जरूरी अपडेट – मौका चूकने से पहले जान लें सबकुछ!

By Pinki Negi

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ में 230 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 29 जुलाई, 2025 से शुरू होगी, जिसके लिए भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन 26 जुलाई, 2025 को जारी किया जाएगा। UPSC EPFO भर्ती अभियान के तहत एनफोर्समेंट ऑफिसर, अकाउंट अफसर के कुल 156 पद और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड के कुल 74 पद भरे जाएंगे।

भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यह भी देखें: रेलवे भर्ती में ज़बरदस्त बदलाव! अब एक ही रजिस्ट्रेशन से नौकरी पक्की, चीटिंग होगी नामुमकिन!

UPSC EPFO भर्ती योग्यता शर्तें

शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदक के पास किसी भी मानयता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा: भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

UPSC EPFO भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को चयन अलग-अलग चरणों में किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

यह भी देखें: UP RO/ARO भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को! परीक्षा केंद्रों में एंट्री के लिए बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन अनिवार्य

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, इसमें जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।

UPSC EPFO भर्ती आवेदन प्रक्रिया

  • भर्ती के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • अब UPSC EPFO भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म में मांगी गई जरुरी जानकारी भरें।
  • इसके बाद जरुरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आखिर में फॉर्म को सबमिट कर इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।

वेतन विवरण

भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को 47,600 रूपये – 1,51,100 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

यह भी देखें: DRDO में निकली जबरदस्त भर्ती! युवाओं को बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें