UPPSC RO/ARO आंसर-की जारी! इस तारीख तक ही दर्ज कर सकते हैं आपत्ति, अभी करें चेक!

UPPSC RO/ARO परीक्षा 2025 की आंसर-की जारी हो चुकी है, और अगर आपको किसी उत्तर पर आपत्ति है तो आपके पास है सिर्फ 4 अगस्त तक का मौका! एक छोटी सी गलती आपकी मेरिट को कर सकती है प्रभावित, इसलिए तुरंत जांचें अपनी आंसर-की और जानें आपत्ति दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया!

By Pinki Negi

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब परीक्षा की अंसार-की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करके अपने अंकों का मूल्यांकन कर सकते हैं। यूपीएससी RO/ARO परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई, 2025 को किया गया था, जिसके बाद से परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जिन्हे आंसर-की के जारी होने का इंतजार बना हुआ था, वह अब इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी देखें: BOB में नौकरी का सुनहरा मौका! LBO भर्ती के लिए बढ़ी पंजीकरण की लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई

इस तारीख तक करवा सकेंगे आपत्ति दर्ज

बता दें UPPSC RO/ARO आंसर-की जारी होने के बाद से 30 जुलाई से ही इसपर आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडो भी खोल दी गई है। ऐसे में यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर में कोई गलती नजर आती है तो वह 4 अगस्त, 2025 तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उस प्रश्न के सही उत्तर से संबंधित ठोस सबूत देना होगा, जिसे वह डाक के माध्यम से भेज सकते हैं या फिर आयोग के ऑफिस में जमा भी कर सकते हैं।

यह भी देखें: पंजाब में टीचिंग की बड़ी भर्ती! PTI के 2000 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

कैसे करें अंसार की डाउनलोड

  • UPPSC RO/ARO आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
  • अब होमपेज पर आपको RO/ARO Answer Key 2025 का लिंक मिलेगा, इसपर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर परीक्षा की अंसार-की का पीडीएफ खुल जाएगी।
  • यहाँ आप पीडीएफ डाउनलोड करके अपने अंकों का मूल्यांकन कर सकेंगे।

आंसर की क्यों है जरुरी

UPPSC RO/ARO आंसर-की उम्मीदवारों के लिए बेहद ही महत्त्वपूर्ण है, इसकी मदद से वह अपने संभावित परिणाम का अनुमान लगाने के साथ-साथ यदि उत्तर में कोई गलती पाई जाती है तो उसपर भी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाती है, जिसके आधार पर ही परीक्षा का रिजल्ट तैयार किया जाता है।

यह भी देखें: RPSC SI भर्ती: राजस्थान में 1000+ पदों पर बंपर मौका, जल्द करें आवेदन!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें