
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से UP RO/ARO भर्ती परीक्षा को पारदर्शी तरीके से व्यवस्थित करने के लिए जरुरी निर्देश जारी किए गए हैं। यूपीपीएससी द्वारा 27 जुलाई, 2025 को RO/ARO भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक पाली में 75 जिलों में बनाए गए 2,382 केंद्रों में आयोजित होगी। ऐसे में परीक्षा को निर्बाध और पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के लिए प्रदेश सरकार की और से इस परीक्षा के लिए प्रोधोगिकी, प्रशासनिक निगरानी, गोपनीयता और कड़ी सुरक्षा उपायों की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
यह भी देखें: 13000 से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती शुरू! बिना BEd वाले भी कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है जरूरी योग्यता
सुरक्षित तरीके से होगा परीक्षा का आयोजन
UP RO/ARO भर्ती परीक्षा के सुरक्षित कार्यन्वयन के लिए आयोग द्वारा एआई के उपयोग से लेकर सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी। जिससे परीक्षा में किसी तरह की चीटिंग या गड़बड़ी रोकी जा सकेगी। इसके अलावा हर जिले में जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा, जो परीक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था की निगरानी कर आवश्यकतानुसार निर्णय ले सकेंगे।
यह भी देखें: RRB Exam Calendar 2025: रेलवे ने जारी किया RRB भर्ती कैलेंडर, देखें RRB भर्तियों का शेड्यूल
प्रवेश हेतु होगा बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन
आयोग द्वारा परीक्षा में उम्मीदवारों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग की व्यवस्था की जाएगा, वहीं डबल लेयर फ्रिस्किंग की जिम्मेदारी पुलिस बल और कार्यदायी संस्था साझा रूप से निभाएंगे। वहीँ केंद्र निर्धारित कम्प्यूटर रेंडमाइजेशन से की जाएगी, जिससे पूरी पारदर्शिता से परीक्षा का आयोजन संपन्न होगा।
यह भी देखें: AIIMS में निकली बंपर भर्ती! 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका- 2300 पद खाली, तुरंत करें आवेदन!
प्रश्नपत्रों की सुरक्षा होगी कड़ी
इस परीक्षा में प्रश्नपत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्रश्न पत्र दो अलग-अलग सेट में तैयार करवाए जाएंगे। परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र का चयन कम्प्यूटर अआधारित रेण्डमाइजेशन से ठीक परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पूर्व किया जाएगा। प्रश्नपत्रों को 8 मल्टीपल जम्ब्लड सीरीज में तैयार किया जाएगा, जिनमें यूनीक और वेरिएबल बरकड़े दिए गए होंगे। इसके साथ ही प्रश्नपत्रों की गोपनियता की निगरानी लाइव सीसीटीवी स्ट्रीमिंग के जरिए की जाएगी।