दिल्ली पुलिस में 8,000 पदों पर भर्ती का ऐलान, सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक की बंपर वेकेंसी

दिल्ली पुलिस में सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक की बंपर वेकेंसी आने वाली है! कुल 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान हुआ है और नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। जानिए इस भर्ती का पूरा शेड्यूल, किन-किन पदों पर निकलेगी वेकेंसी! पूरी डिटेल्स के लिए पढ़ें पूरी खबर

By GyanOK

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के करीब 8,000 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती प्रक्रिया की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) को सौंपी गई है. सूत्रों के अनुसार, इस भर्ती के लिए विज्ञापन जून से सितंबर 2025 के बीच जारी किया जाएगा और परीक्षाएं नवम्बर से दिसम्बर 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी।

दिल्ली पुलिस में 8,000 पदों पर भर्ती का ऐलान, सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक की बंपर वेकेंसी

वर्तमान में दिल्ली पुलिस में स्टाफ की भारी कमी बनी हुई है जिस कारण से जल्द से जल्द नई भर्तियाँ की जा रही हैं राजधानी के 185 थानों में केवल 20,000 से 25,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को और मजबूत करने की आवश्यकता है, जिसके लिए यह बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

किस पद पर कितनी भर्तियां?

  • सब इंस्पेक्टर: 212 पद – विज्ञापन 16 जून 2025, परीक्षा 1-6 सितम्बर 2025
  • हवलदार (मिनिस्ट्रीयल): 404 पद – विज्ञापन जुलाई-सितंबर 2025, परीक्षा नवम्बर-दिसम्बर 2025
  • हवलदार: 441 पद – विज्ञापन जुलाई-सितंबर 2025, परीक्षा नवम्बर-दिसम्बर 2025
  • सिपाही (ड्राइवर): 633 पद – विज्ञापन जुलाई-सितंबर 2025, परीक्षा नवम्बर-दिसम्बर 2025
  • सिपाही: 5,293 पद – विज्ञापन जुलाई-सितंबर 2025, परीक्षा नवम्बर-दिसम्बर 2025
  • एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ): 1,020 पद – विज्ञापन और परीक्षा की तारीख तय नहीं

जारी भर्तियों की स्थिति

फिलहाल दिल्ली पुलिस में 356 पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इनमें 186 पद सब इंस्पेक्टर के हैं, जिनकी परीक्षा 8 मार्च 2025 को हो चुकी है और रिजल्ट की घोषणा का इंतजार है। इसके अलावा, 170 आइसोलेटेड पोस्ट (रेडियो टेक्नीशियन, टेलीफोन एक्सचेंज ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, स्टोर क्लर्क आदि) पर भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिनमें से 83 उम्मीदवारों का चयन हो चुका है और उन्हें जल्द नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

इन 149 पदों पर खुद भर्ती करेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस कुल 149 पदों पर स्वयं भर्ती करेगी, जिसमें बैंडमैन के 54 पद, डॉग हैंडलर के 44 पद, बिगुल वादक के 14 पद, घोड़े पर गश्त करने वाले 37 पद शामिल हैं, यानि इनकी भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा नहीं की जाएगी।

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें