RPSC Veterinary Officer भर्ती 2025 शुरू! 1100 पदों पर आवेदन का मौका, जल्दी करें अप्लाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। जानिए आवेदन की आखिरी तारीख, योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी डिटेल्स। अगर आप मेडिकल फील्ड से हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं!

By Pinki Negi

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की तरफ से पशु चिकित्सा अधिकारी के कुल 1100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त, 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइ sso.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

यह भी देखें: SBI Clerk भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी! 6589 पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

वेटनरी ऑफिसर भर्ती योग्यता शर्तें

शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से वेटरिनरी साइंस एवं एनिमल हसबैंड्री में बैचलर की डिग्री चाहिए। उम्मीदवार देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति से परिचित होने चाहिए। राजस्थान पशु चिकित्सा परिषद् जयपुर से स्थाई/ अस्थाई पंजीयन होने के साथ लिखित परीक्षा से पूर्व इंटर्नशिप भी पूरा होना जरुरी है।

आयु सीमा: भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2026 के आधार पर की जाएगी, वहीं आरक्षित वर्ग से आगे वाले उम्मीदवार को ऊपर आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

यह भी देखें: IBPS Clerk Bharti 2025: 10,277 पदों पर निकली बंपर भर्ती! आज से फॉर्म भरना शुरू, जाने जरूरी डिटेल!

आवेदन शुल्क

RPSC Veterinary Officer भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, इसमें सामान्य (अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रूपये और एससी/ एसटी/ पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन – क्रीमीलेयर/ आर्थिक रूप से कमजोर/ सहरिया/ आदिम जाति के उम्मीदवारों के लिए 400 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

भर्ती की चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित के आधार पर किया जाएगा, रिटेन टेस्ट में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है, प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे (2 घंटे 30 मिनट) का समय दिया जाएगा।

यह भी देखें: BOB में नौकरी का सुनहरा मौका! LBO भर्ती के लिए बढ़ी पंजीकरण की लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें