Sarkari Naukri: राजस्थान में SI के पदों पर बंपर भर्ती, RPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, उनके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती निकली है, जिसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है.

By Pinki Negi

Sarkari Naukri: राजस्थान में SI के पदों पर बंपर भर्ती, RPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
Sarkari Naukri

Sarkari Naukri: जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, उनके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती निकली है, जिसका नोटिफिकेशन भी जारी किया है. उम्मीदवार 10 अगस्त 2025 से लाकर 8 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. फॉर्म भरने के लिए आपको rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.

विभिन्न पदों की संख्या

इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 1015 है.

  • सब-इंस्पेक्टर (AP): 896 पद
  • सब-इंस्पेक्टर (AP) सहरिया: 4 पद
  • अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए: 25 पद
  • सब-इंस्पेक्टर (IB): 26 पद
  • प्लाटून कमांडर (RAC): 64 पद

SI भर्ती के लिए योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्गों जैसे -SC, ST, OBC को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में मुख्य रूप से तीन चरण होंगे-

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  • इंटरव्यू

इन तीनों चरणों के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.

राजस्थान SI भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 600 रुपये
  • एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, सहरिया, दिव्यांग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 400 रुपये

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार को RPSC (rpsc.rajasthan.gov.in) या SSO (sso.rajasthan.gov.in) की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यदि आपके पास SSO ID है, तो सीधा लॉगिन करें और अगर नहीं है तो नया रजिस्ट्रेशन करें.
  • इसके बाद आपके सामने “Recruitment Portal” आ जायेगा, यहां आपको SI भर्ती का लिंक मिल जायेगा, उस पर क्लिक कर लें.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भर लें और ज़रूरी दस्तावेज़ भी अपलोड कर लें.
  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर लें.
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें