
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। राजस्थान हाईकोर्ट की और से जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 18 जून से शुरू हो चुकी हैं, जिसमें 7 जुलाई, 2025 तक अंतिम आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में जो इच्छुक एवं योग्य उमीदवार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यह भी देखें: IIT खड़गपुर में सीधे बनें प्रोफेशनल ट्रेनी! ₹22,000 स्टाइपेंड का सुनहरा मौका!
हाईकोर्ट JPA भर्ती के लिए कुल पद
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 30 पद भरे जाएंगे। इसमें चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति राजस्थान हाईकोर्ट के जोधपुर और जयपुर बेंच के लिए की जाएगी। जिसमें उम्मीदवर को कोर्ट की कार्यवाही, दस्तावेज और पत्राचार का रिकॉर्ड रखने जैसी जिम्मेदारियाँ दी जाएगी।
योग्यता मानदंड
JPA भर्ती के लिए आवेदक उम्मीदवार को इसकी निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार की अंग्रेजी शॉर्टहैंड में दक्षता भी होनी चाहिए, टायपिंग टेस्ट के दौरान इसका परीक्षण किया जाएगा।
यह भी देखें: सरकारी नौकरी की बड़ी भर्ती! MECL में निकली धमाकेदार भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
आयु सीमा: भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
राजस्थान हाईकोर्ट JPA भर्ती आवेदन प्रक्रिया
- भर्ती के लिए सबसे पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर “Recruitment” सेक्शन पर जाएं।
- यहाँ आपको “Junior Personal Assistant 2025” के लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरकर दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आखिर में इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
राजस्थान हाईकोर्ट JPA भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसमें जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये शुल्क और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
वेतन और भत्ते
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत सैलरी मिलेगी। जिसमें शुरुआत मासिक सैलरी करीब 33,800 रुपये, जो समय के साथ 65,900 रुपये तक जा सकती है। इसके अलावा उम्मीदवार को अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएगी।
यह भी देखें: राजस्थान में 850 ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती! जानें सैलरी, योग्यता और अंतिम तारीख