पंजाब में टीचिंग की बड़ी भर्ती! PTI के 2000 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सुनहरा मौका! पंजाब सरकार ने निकाली है 2000 पीटीआई पदों पर भर्ती—23 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन। जानिए योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया और कैसे भरें फॉर्म, कहीं देर न हो जाए!

By Pinki Negi

पंजाब में सरकारी क्षेत्र में शिक्षक की नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। पंजाब सरकार ने राज्य के प्राथमिक स्कूलों में PTI टीचर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत पीईटी टीचर के कुल 2000 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, जिसमें आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 23 जुलाई, 2025 से शुरू हो जाएगी।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

यह भी देखें: AIIMS में निकली बंपर भर्ती! 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका- 2300 पद खाली, तुरंत करें आवेदन!

PTI टीचर भर्ती योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए, साथ ही उनके पास दो वर्ष का फिजिकल एडुकेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट जैसे D.P.Ed या C.P.Ed होना अनिवार्य है, इसके साथ ही उम्मीदवार को मैट्रिक तक पंजाबी भाषा से पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। हालाँकि यहाँ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

भर्ती एक लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, इसमें अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2000 रूपये शुल्क, वहीँ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

यह भी देखें: RPSC SI भर्ती: राजस्थान में 1000+ पदों पर बंपर मौका, जल्द करें आवेदन!

PTI टीचर भर्ती ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट ssapunjab.org पर जाएं।
  • अब DSE Punjab PTI Teacher Recruitment 2025 अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म में पूछी गई जानकारी भर दें।
  • अब फॉर्म में मांगे गए सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें।
  • आखिर में फॉर्म का प्रिंटआउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

चयन प्रक्रिया

PTI टीचर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा, इसमें रेटेन टेस्ट और पंजाब क्वॉलिफाइड टेस्ट क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए पात्र माना जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

यह भी देखें: DRDO में निकली जबरदस्त भर्ती! युवाओं को बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें