NEET UG 2025: काउंसलिंग राउंड 1 की सीट लॉकिंग आज से शुरू! इस दिन आएगा रिजल्ट

NEET UG 2025 काउंसलिंग का पहला राउंड शुरू हो गया है और आज से सीट लॉकिंग की प्रक्रिया भी चालू! अगर आपने भी रजिस्ट्रेशन किया है, तो जान लें जरूरी डेट्स, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और रिजल्ट आने की तारीख। एक छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी, पूरा शेड्यूल जानें यहां!

By Pinki Negi

NEET UG 2025: काउंसलिंग राउंड 1 की सीट लॉकिंग आज से शुरू! इस दिन आएगा रिजल्ट

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए सीट लॉकिंग की प्रक्रिया को आज 7 अगस्त, 2025 को सीट लॉक की प्रक्रिया शुरू कर दिया है, एमसीसी की और से जारी रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार चॉइस फील करने के लिए छात्रों को 6 अगस्त रात 8 बजे से 7 अगस्त सुबह 8 बजे तक का समय दिया था। वहीं सीट प्रोसेस की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा। तो चलिए जानते हैं की पहले राउडं के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषिक कब किया जाएगा।

यह भी देखें: NSP Scholarship 2025: स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खबर, स्कॉलरशिप के आवेदन शुरू!

राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट इस दिन होगा जारी

बता दें राउंड 1 के लिए चॉइस लॉकिंग प्रोसेस 6 अगस्त से 7 अगस्त तक किया जा सकता है। राउंड 1 के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट 9 अगस्त तक जारी किया जाएगा। वह छात्र जिन्हे इस राउंड में सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 9 अगस्त से 18 अगस्त, 2025 तक अपने संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा और प्रदेश संबंधित प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

एमसीसी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल से संबंधित अनुसूची के मुताबिक राउंड 1 के लिए पंजीकरण की आखरी तिथि 6 अगस्त दोपहर 3 बजे तक आगे बढ़ाया गया है।

यह भी देखें: School Closure: शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान 1000 से ज्यादा स्कूल होंगे बंद

NEET UG 2025 काउंसलिंग ऐसे करें सीट लॉक

  • सीट लॉक करने के लिए सबसे पहले आप एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर मेडिकल यूजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक कर दें।
  • अब जरुरी जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद अपनी चॉइस फइलल के अनुसार सीट का चयन करें।
  • अब सीट लॉक करके इसे सबमिट कर लें इस तरह आपके सीट लॉक की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

चॉइस लॉक उम्मीदवारों को अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के तहत अपनी पसंदीदा डेंटल या मेडिकल कॉलेज और कोर्सेज का चयन करने में मदद करती है। छात्र यह सुनिश्चित कर लें की सिस्टम द्वारा ऑटो-लॉकिंग से बचने के लिए सभी विकल्पों को रिव्यू और समय सीमा से पहले उन्हें लॉक कर दिया जाए।

यह भी देखें: CBSE की नई गाइडलाइन: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठना है, तो 75% अटेंडेंस जरूरी!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें