ICSE और ISC इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2025 जारी! 10वीं-12वीं छात्र ऐसे करें चेक और डाउनलोड

ICSE और ISC बोर्ड की इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अगर आपने 10वीं या 12वीं की सुधार परीक्षा दी थी, तो तुरंत अपना रिजल्ट चेक करें। जानें रिजल्ट डाउनलोड करने का आसान तरीका, वेबसाइट लिंक और किन छात्रों को मिले बेहतर अंक, सभी जानकारी यहां पढ़ें।

By Pinki Negi

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज यानी 01 अगस्त, 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं आईएससी इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जिन्हें रिजल्ट के जारी होने का इंतजार बना हुआ था, वह अब अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cice.org पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास जरुरी लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे यूआईडी और इंडेक्स नंबर होना चाहिए।

यह भी देखें: SSC 2025 की बड़ी घोषणा! स्टेनोग्राफर और हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती की तारीखें तय, जानिए कब होगी परीक्षा!

ऐसे करें ICSE और ISC इंप्रूवमेंट रिजल्ट

ICSE और ISC इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्र यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cice.org पर जाएँ।
  • यहाँ होम पेज पर आपको “Result 2025” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ICSE और ISC में से अपने कोर्स का चयन कर लें।
  • अब अपनी यूआईडी और इंडेक्स नंबर को दर्ज करें।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिज्लट खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ से आप रिजल्ट डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैंहैं।

यह भी देखें: 2026 में बैंक में नौकरी पक्की! IBPS Clerk (CSA) भर्ती का बड़ा ऐलान, फॉर्म भरने की तैयारी शुरू करें

SMS से करें रिजल्ट चेक

छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको मोबाइल एसएमएस ऐप खोलकर उसमें ISC या ICSE टाइप करना होगा। अब इस मैसेज को 09248082883 पर भेज दें, जिसके बाद आपको मैसेज के जरिए आईसीएसई/ आईएससी कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मिल जाएगा।

ICSE और ISC इंप्रूवमेंट परीक्षा

CISCE की और से कक्षा दसवीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन 01 से 14 जुलाई, 2025 और कक्षा बारहवीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन 30 मई से 5 जून को किया गया था। इसके अलावा CISCE ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2025 को जारी किया था।

यह भी देखें: पंजाब में टीचिंग की बड़ी भर्ती! PTI के 2000 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें