
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलीजिबिलिटी टेस्ट 2025 का शेड्यूल अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। हरियाणा सीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई, 2025 को निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
यह भी देखें: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! AAICLAS में 227 पदों पर भर्ती, बिना देरी तुरंत करें आवेदन
Haryana CET 2025 Exam Date
Haryana CET 2025 परीक्षा के लिए जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ भर्तियों के लिए 26 और 27 जुलाई, 2025 को आयोजित होगी। यह परीक्षा दो दिन में चार पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 11:45 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा शाम 3 बजकर 15 मिनट से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। इस वर्ष सीईटी भर्ती परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 74 अभ्यारथियों द्वारा अपना पंजीकरण करवाया गया है।
यह भी देखें: NHAI में निकली बंपर भर्ती! बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, सैलरी ₹2 लाख+, तुरंत करें अप्लाई
एडमिट कार्ड कब होगा जारी
हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन या चार दिन पहले यानी 25 जुलाई जारी किया जा सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदक सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वह परीक्षा वाले दिन अपना एडमिट कार्ड और जरूरी दस्तावेज लेकर आवश्य जाएं बिना एडमिट कार्ड उन्हे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।
Haryana CET 2025 परीक्षा पैटर्न
हरियाणा सीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में 6 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, तर्क, गणित, अंग्रेजी और हरियाणा जीके शामिल है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है।