High Court Jobs 2025: 360+ वैकेंसी, 34 जिलों में होगी भर्ती, रिटन टेस्ट से चयन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका! हाईकोर्ट में 360 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें 34 जिलों से होगा चयन। चयन प्रक्रिया में रिटन टेस्ट अनिवार्य है। जानिए पदों की पूरी डिटेल, योग्यता, सैलरी और आवेदन की आखिरी तारीख। एक चूक और मौका निकल सकता है हाथ से!

By Pinki Negi

गुवाहटी हाई कोर्ट (High Court) में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उमीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। दरअसल गुवाहटी हाईकोर्ट ने जिला न्यायालयों में जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (JAA) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 367 रिक्तियां भरी जाएगी, जिसमें ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई, 2025 से शुरू हो जाएंगे। आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ghconiline.gov.in पर 31 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

यह भी देखें: IBPS PO भर्ती 2025: 5208 पदों पर बंपर वैकेंसी, ₹85,920 सैलरी! तुरंत करें अप्लाई

हाई कोर्ट भर्ती पदों का विवरण

हाई कोर्ट भर्ती के तहत जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के कुल 267 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 191 पद, एससी वर्ग के लिए 30 पद, एसटी (प्लेन) के लिए 42, हिल के लिए 20 पद, पीडब्ल्यूडी के लिए 5 पद और ओबीसी/एमओबीसी के लिए 79 पद तय किए गए हैं। ये रिक्तियां असम के चिरांग, डाररंग, धुबरी, धीमाजी, गोलाघाट, होजाई, डिब्रूगढ़ समेत कुल 34 जिलों के लिए निकाली गई हैं।

भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को असम की आधिकारिक भाषा असमिया के ज्ञान के साथ कंप्यूटर से संबंधित 3 माह का प्रमाण पत्र और राज्य का वैध रोजगार पंजीकरण नंबर होना चाहिए।

आयु सीमा: जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के सनुआर आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

यह भी देखें: SBI PO 2025 भर्ती: स्टेट बैंक में अफसर बनने का सुनहरा मौका! आवेदन की आखिरी तारीख न मिस करें!

चयन प्रक्रिया

गुवाहटी हाई कोर्ट भर्ती के लिए उमीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा, जिसमें पहले लिखित परीक्षा, इसके बाद कंप्यूटर टेस्ट और अंत में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा सकती है।

गुवाहटी हाई कोर्ट भर्ती आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ghconiline.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर Recruitment के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन के लिए पूछी गई जानकारी भर दें।
  • इसके बाद लॉगिन कर फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता आदि भरें।
  • अब जरूरी दस्तावेज अपलोड कर श्रेणी अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
  • जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदक को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, इसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये शुल्क जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

यह भी देखें: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! AAICLAS में 227 पदों पर भर्ती, बिना देरी तुरंत करें आवेदन

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें