DRDO में निकली जबरदस्त भर्ती! युवाओं को बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन!

अगर आप बिना लिखित परीक्षा सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो DRDO आपके लिए लेकर आया है शानदार मौका! सीधे इंटरव्यू से होगा चयन, युवाओं को मिलेगा आकर्षक वेतन और प्रतिष्ठित संस्था में काम करने का मौका। जानें कौन कर सकता है आवेदन, क्या है योग्यता और कब तक है आखिरी तारीख, पूरी जानकारी आगे।

By Pinki Negi

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की तरफ से अप्रेंटिस के कुल 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त, 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उमीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

भर्ती की योग्यता शर्तें

शैक्षणिक योग्यता: भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा की डिग्री है, इसके आल्वा आईटीआई अप्रेंटिस के लिए अप्लाई करने वाले उमीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से वोकेशनल कोर्स में सर्टिफिकेट होना जरुरी है।

आयु सीमा: आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी जरुरी है।

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

भर्ती के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • डिप्लोमा या ITI का सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मेडिकल फिटनेस सर्टीफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

चयन प्रक्रिया

DRDO भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड और डॉक्यूमेंट्स के आधार पर किया जाएगा। DRDO की और से ये अप्रेंटिस की भर्ती 1 साल के लिए तय की गई है, इस दौरान आपको तकनीकी जानकरी के साथ कई चीजों की ट्रेनिंग भी दी आएगी।

वेतन विवरण

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए हर महीने 8,000 रूपये दिए जाएंगे, वहीं आईटीआई अप्रेंटिस को हर महीने 7,000 रूपये का स्टाइपेंड मिलेगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें