
क्या आप 12वीं अथवा ग्रेजुएशन के बार एक बेस्ट कोर्स की तलाश कर रहें हैं जिसमें आप महीने में लाखों की कमाई कर सके तो यह जानकारी आपके काम की होने वाली है। आपने Google, Meta अथवा Amazon कंपनी का नाम तो सुना ही होगा और अक्सर हम इन वेबसाइट का इस्तेमाल कई काम के लिए करते भी हैं लेकिन क्या आपको पता है आप इनमे अच्छी जॉब भी हासिल कर सकते हैं जिसमें लाखों की सैलरी ले सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ बेस्ट क्रोसेज के बारे में बताने जा रहें हैं जिससे आपका अच्छा करियर बन सकता है।
यह भी देखें- TC और माइग्रेशन सर्टिफिकेट में अंतर, कॉलेज में एडमिशन के लिए कौन जरूरी
12वीं के बाद करें ये बेस्ट कोर्स
हम आपको ऐसे बेस्ट कोर्स के बारे में बता रहें हैं जिनकी आज के समय में बहुत डिमांड है। इन कोर्स को करके आप बेहतर सैलरी और अपनी किश्मत बना सकते हैं।
डेटा साइंस (Data Science)- इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन कम्प्लीट होने के बाद कर सकते हैं जो की 1-2 साल का होता है। इस कोर्स में आपको Python, SQL और मशीन लर्निंग जैसे कई प्रकार की स्किल्स सिखने को मिलती है। इसमें वार्षिक सैलरी की बात करें, जो कि 10 से 25 लाख रूपए है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)- इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन कम्प्लीट होने के बाद कर सकते हैं जो की 1-2 साल का होता है। इस कोर्स में आपको डीप लर्निंग और NLP लर्निंग जैसी स्किल्स सिखने को मिलती है। इसमें सालाना सैलरी की बात करें, जो कि 12 से 30 लाख रूपए है।
मशीन लर्निंग- यह कोर्स 1-2 साल में पूरा होता है और इसके लिए ग्रेजुएशन कम्प्लीट होनी जरुरी है। इस कोर्स में आपको Python, TensorFlow और SciKit लर्निंग जैसी स्किल्स सिखने को मिलती है। इसमें सालाना सैलरी की बात करें, जो कि 10 से 20 लाख रूपए है।
फूल स्टैक डेवलपमेंट- यह कोर्स 6 से 12 महीने में पूरा होता है और इसके लिए 12वीं पास होना जरुरी है। इस कोर्स में आपको HTML, CSS, React और Node.js जैसी स्किल्स सिखने को मिलती है। इसमें सालाना सैलरी की बात करें, जो कि 8 से 18 लाख रूपए है।
क्लाउड कम्प्यूटिंग- इस कोर्स को आपको ग्रेजुएशन के बाद 6 से 12 महीने में पूरा करना होता है। आप इस कोर्स से 10 से 22 लाख रूपए की कमाई कर सकते हैं। कोर्स में आपको AWS, Azure और DevOps जैसे काम सिखाए जाते हैं।
साइबर सिक्योरिटी- यह कोर्स 1-2 साल में पूरा होता है और इसके लिए ग्रेजुएशन कम्प्लीट होनी जरुरी है। इस कोर्स में आपको एथिकल, हैकिंग और नेटवर्क जैसी स्किल्स सिखने को मिलती है। इसमें सालाना सैलरी की बात करें, जो कि 10 से 20 लाख रूपए है।
UI/UX डिजाइन- यह कोर्स 6-12 महीने का है और इसके लिए 12वीं पास होना जरुरी है। इस कोर्स में आपको Figma, Adobe XD जैसी स्किल्स सिखाई जाती है। इसमें आपको 8 से 15 लाख रूपए सैलरी मिलती है।
ब्लॉकचेन डेवलपमेंट- यह कोर्स 6-12 महीने का है और इसके लिए 12वीं पास होना जरुरी है। इस कोर्स में आपको Solidity और Web3.js जैसी स्किल्स सिखाई जाती है। इसमें आपको 10 से 18 लाख रूपए सैलरी मिलती है।
इन कंपनियों से मिलेगा जॉब का ऑफर
अगर आप ऊपर बताए गए कोर्स लिस्ट से कोई सा भी कोर्स कम्प्लीट करते हैं तो आपको Google, Meta अथवा Amazon जैसे बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर आएँगे। नीचे जानते हैं कौन सी कम्पनी से आपको किस क्षेत्र में जॉब मिलेगी।
- Google- यहाँ पर आप देता साइंटिस्ट और प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं।
- Meta (Facebook)– इस कम्पनी से आपको AI इंजीनियर और ML मैनेजर की जॉब मिलेगी।
- Amazon- इस कम्पनी में आपको क्लाउड आर्किटेक्ट और प्रोडक्ट मैनेजर की जॉब मिलेगी।
- Microsoft- इस कम्पनी से आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर और UX डिजाइनर की जॉब मिलेगी।
- Flipkart, Swiggy, Zomato- इस कम्पनी में आपको डेटा एनालिस्ट और DevOps इंजीनियर की जॉब मिलेगी।
क्यों कर रहें ये कोर्स?
- आज के समय में इन कोर्स की डिमांड बहुत बढ़ गई है।
- अगर आप यह कोर्स करते हैं तो बेहतर कम्पनी में जॉब हासिल कर सकते हैं।
- आपकी स्किल के आधार पर चुना जाएगा।
- कोर्स करके महीने में लाखों की सैलरी प्राप्त करोगे।
- इन कोर्स की सहायता से आपको वर्क फ्रॉम होम के साथ विदेशी कंपनियों में प्लेसमेंट की कई अवसर भी प्राप्त होते हैं।