
शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। इस महीने के अगले वीक में विक्रम सोलर कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च कर रही है। यह कम्पनी सोलर क्षेत्र में काम करती है। आईपीओ में बिकने वाले शेयरों की कीमत 315 रूपए से लेकर 332 रूपए के बीच रखी हुई है। आईपीओ में निवेश 19 अगस्त से खरीद सकते हैं। आईपीओ 21 अगस्त को बंद किया जाएगा। तो चलिए इस सोलर शेयर की जानकारी विस्तार से जानते हैं।
यह भी देखें- सिर्फ ₹66 में मिल रहा ये एनर्जी शेयर, जल्द होने वाली है बड़ी डील! प्रमोटर बेचेंगे 20 करोड़ शेयर, निवेश का मौका
आईपीओ की पूर्ण जानकारी!
कंपनी का आईपीओ 19 अगस्त 2025 को आ रहा है जिसमें निवेशक 21 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। कंपनी के जितने भी एंकर निवेशक हैं वे 18 अगस्त से शेयर खरीद पाएंगे। प्रति शेयर की कीमत 315 रूपए से लेकर 332 रूपए है। शेयरों का आवंटन 22 अगस्त को होगा और बाजार में शेयर की लिस्टिंग 26 अगस्त तक हो सकती है।
कंपनी का क्या है लक्ष्य?
कंपनी का लक्ष्य है कि वह आईपीओ लॉन्च करके 2,079.37 रूपए इकट्ठा कर सके। 1,500 करोड़ रूपए के नए शेयर जारी होंगे जबकि 579.37 करोड़ रूपए के शेयर और सेल होंगे जो प्रमोटर्स द्वारा बेचे जाएंगे। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल कंपनी फेज वन और फेज टू परियोजनाओं के विस्तार के लिए करेगी।
क्या करती है कंपनी?
विक्रम सोलर एक भारतीय सोलर कंपनी है। यानी की कंपनी सोलर क्षेत्र में काम कर रही है और सोलर पीवी मॉड्यूल का निर्माण करती है। यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को NTPC एवं NLC जैसी कंपनियों में सेल करती है। वहीं कई निजी कंपनियां भी इसकी ग्राहक हैं। कम्पनी के कोलकाता और चेन्नई में दो मैन्युफेक्चरिंग यूनिट स्थापित की गई है।
यह भी देखें- Suzlon Energy के शेयरों में 2% की तेजी! एक ही दिन में 19.82 करोड़ शेयरों की हुई ब्लॉक डील
मार्केट में क्या है माहौल?
मार्केट में इस आईपीओ में शेयर करने के लिए निवेशकों काफी उत्सुक हैं। अभी की बात करें तो ग्रे मार्केट में कम्पनी का स्टॉक 69 रूपए पर कारोबार कर रहें हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि प्राइस बैंड में 21% की बढ़ोतरी हो सकती है।