
अगर आप भी अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं और निवेश के लिए बेहतर विकल्प की तलाश में हैं, तो यह लेख आपके लिए है। एक बेहतर विकल्प के लिए आपके पास सही स्ट्रैटेजी होनी बेहद ही जरुरी है, निवेश के लिए आज के समय SIP यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक ऐसे विकल्प के तौर पर उभर रहा है, जिसमें लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के जरिए आप एक अच्छी-खासी आय जनरेट कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार SIP से 10 साल में करोड़पति बना जा सकता है, हालाँकि इसके लिए सही फंड और जोखिम का ध्यान रखना जरुरी है।
यह भी देखें: Mutual Fund SIP: ₹500 महीने से शुरू करें और पाएं ₹5 लाख तक का रिटर्न – जानिए कैसे करें निवेश
कितना करें निवेश
SIP के जरिए 10 साल में करोड़पति बनने के लिए विशेषज्ञों की माने तो 1 करोड़ रूपये का गोल हासिल करने के लिए निवेशक को हर महीने 40 से 50 हजार रूपये की SIP करनी होगी। जिसमें यदि औसत वार्षिक रिटर्न 12% से 15% के बीच रहता है तो 12% कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के आधार पर 44,640 रूपये मासिक निवेश से दस साल में 1 करोड़ रूपये का फंड बन सकता है, वहीं यदि रिटर्न 15% तक पहुँचता है तो हर महीने केवल 36 हजार रूपये निवेश भी काफी हो सकता है।
सही फंड का चयन
SIP में सही फंड के चयन की बात करें तो विशेषज्ञों के मुताबिक़ स्मॉल-कैप, मिड कैप, या मल्टी कैप फंड लम्बी अवधि में हाई रिटर्न दे सकता है, हालाँकि इसमें रिस्क भी बना रहता है। क्वांट स्मॉल कैप फंड और क्वांट ईएलएसएस जैसे फंड पिछले 26% से अधिक रिटर्न दे चुके हैं। ऐसे में निवेशकों को फंड के पिछेल परफॉर्मेंस, फंड मैनेजर की विशेषज्ञता और एक्सपेंस रेश्यो पर ध्यान देना चाहिए।
यह भी देखें: सिर्फ 7 दिनों में रेलवे स्टॉक ने दिया 26% जबरदस्त रिटर्न, कीमत है 170 रुपये से कम!
रिटर्न और रिस्क का कैलकुलेशन जरुरी
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेशक द्वारा किया गया निवेश बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है, जो समय के साथ बढ़ या घट सकता है। पिछले डेटा के आधार पर इक्विटी म्युचुअल फंड औसतन 12% से 18% सालाना रिटर्न दे सकते हैं, मीरा मानी के को-फाउंडर आनंद राठी की माने तो किसी भी निवेशक के लिए शुरूआती 7 साल में जोखिम लेते हुए स्मॉल या मिड-कैप फंड में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है।
वहीं आखरी तीन साल में लो-रिस्क फंड में शिफ्ट करना साझेदारी होगी, हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते रिटर्न घट या बढ़ सकता है। इसलिए निवेश से पहले अपने रिस्क लेने की क्षमता का आंकलन करना जरुरी है।
यह भी देखें: Mutual Fund SIP: हर महीने ₹4000 निवेश करने पर मिलेंगे ₹30.36 लाख, जानें कितने साल में मिलेगा ये रिटर्न