
यदि आप भी बिहार के रहने वाले है, और आपने भी ऑनलाइन माध्यम से बिहार मतदाता गणना फॉर्म भरा है, लेकिन फॉर्म भरते समय फोटो में, नाम में, जन्म तिथि में, आधार कार्ड या दस्तावेज अपलोड करने में कहीं कोई गलती हो गई जिसकी वजह से आप परेशान है, तो आपको परेशान होनी की कोई जरुरत नहीं, क्यूंकि अब आप घर बैठे अपने Bihar Voter Enumeration Correction कर सकते है।
यह भी देखें: Jio Recharge Plan: Netflix के साथ 252GB डेटा, jio 449 के रीचार्ज में डेली 3GB, जानें टॉप 3 पैक
आप घर बैठे ऑनलाइन गिनती प्रपत्र यानी एन्यूमरेशन फॉर्म भर सकते है, निर्वाचन आयोग ने मोबाइल फोन के जरिए यह प्रक्रिया और भी आसान बना दी है, ताकि हर व्यक्ति अपनी वोटर डिटेल्स अपडेट कर सके।
ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म
- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ‘Full Bihar Enumeration Form Online’ पर क्लिक करें।
- फिर मोबाइल नंबर की मदद से OTP डालकर लॉगिन करें।
- इसके बाद अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
- अगर आप राज्य से बाहर रहते है, तो फॉर्म में इसका जिक्र जरुर करें।
- डिटेल्स भरने के बाद आपको डिक्लेयरेशन देना होगा, की आपने जो जानकारी दी है, वह सही है।
- इसके बाद Preview में जाकर चेक कर लें की सबकुछ ठीक है, या नहीं।
- अंत में ‘Submit Enumeration Form’ पर क्लिक करें।
यह भी देखें: iQOO के फोन्स पर भारी डिस्काउंट! ₹9,000 से ₹52,000 तक के फोन पर मिलेगी शानदार छूट
फॉर्म भरने के बाद आपको SMS के जरिए मिलेगी जानकारी
जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करेगें, आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS के जरिए कन्फर्मेशन और ट्रैकिंग डिटेल्स आ जाएगी, इससे आप जान पाएंगे, की आपकी रिक्वेस्ट कहां तक पहुंची है।
ऑनलाइन फॉर्म न भर पाएं तो यह है ऑफलाइन तरीका
जो लोग ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते है, उनके लिए भी ऑफलाइन का ऑप्शन भी है, आप voters.eci.gov.in से फॉर्म डॉउनलोड करके भर सकते है, और Enumeration Registration Officer के पास जमा कर सकते है।
यह भी देखें: दुनिया के 10 देश जहां महिलाएं हैं पुरुषों से ज्यादा ढूंढने से भी नहीं मिलते दूल्हे
कब तक भर सकते है फॉर्म
बिहार राज्य से बाहर वाले वोटर्स को 25 जुलाई 2025 से पहले अपनी जानकारी जरुर अपडेट करनी चाहिए, यानी आपके पास फिलहाल थोड़ा समय बाकी है, अगर आप यह जानकारी तय तारीख तक नहीं देते है, तो आपका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा सकता है।