खुशखबरी, बीएड एडमिशन के लिए नहीं होगा एंट्रेंस एग्जाम, 12वीं के नंबर के आधार पर बनेगी मेरिट लिस्ट

यदि आपने उत्तराखंड से बीएड कोर्स किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब 2 साल के बीएड कोर्स में एडमिशन लेना पहले ही ज्यादा आसान हो गया है. अब राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट कॉलेजों में B.Ed Course के लिए एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा.

By Pinki Negi

खुशखबरी, बीएड एडमिशन के लिए नहीं होगा एंट्रेंस एग्जाम, 12वीं के नंबर के आधार पर बनेगी मेरिट लिस्ट
B.Ed Admission

यदि आपने उत्तराखंड से बीएड कोर्स किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब 2 साल के बीएड कोर्स में एडमिशन लेना पहले ही ज्यादा आसान हो गया है. अब राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट कॉलेजों में B.Ed Course के लिए एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा. अब कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी. अब B.Ed के छात्रों को सरकार के समर्थ पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके बाद आपकी मेरिट के हिसाब से और आपकी पसंद के अनुसार कॉलेज मिलेगा. बहुत जल्द श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय इस बारे में पूरी डिटेल्स देगा .

अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नही हुई

इस साल श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ने सभी B.Ed कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया की पूरी तैयारी कर ली थी, इसी वजह से इस बार सभी तक बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. पिछले साल अभी तक मई के पहले हफ्ते से ही एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन शुरू हो गए थे.

मेरिट के आधार पर मिलेगा कॉलेज

उत्तराखंड में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से 37 सरकारी, अनुदान प्राप्त और प्राइवेट कॉलेज जुड़े हुए हैं. इसे ही कुमाऊं विश्वविद्यालय हल्द्वानी और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से भी लगभग 40 कॉलेज है, यहां भी 2 साल का कोर्स करवाया जाता है. 

इन कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए पहले प्रवेश परीक्षा होती है. इस परीक्षा में आपके नंबरों के आधार पर आपको सरकारी, अनुदान प्राप्त या प्राइवेट कॉलेज दिए जाते हैं.

पिछले कुछ सालों से B.Ed Course करने के लिए छात्रों की संख्या में कमी आ रही है. इसी को देखते हुए पिछले साल उच्च शिक्षा विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं के सभी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से एक संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा करवाई थी. लेकिन 6,500 सीटों के लिए केवल 4,400 छात्र एग्जाम देने गए, उसके बाद केवल 3,500 छात्र ने ही एडमिशन लिया, जिस वजह से कई सीट खाली रह गई. तभी से प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन ने प्रवेश परीक्षा खत्म करने की डिमांड की थी.



Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें