Bank Holidays: 12 से 14 जुलाई तक बंद रहेंगे बैंक, कहां-कहां होगी छुट्टियां?

12-14 जुलाई को बैंक बंद! जानिए कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू और कैसे करें अपना जरूरी काम, अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो ये खबर आपके लिए है! समय रहते जान लें

By GyanOK

जुलाई के महीने में बैंकों की छुट्टियों का सिलसिला जारी है. 12 जुलाई शनिवार से लेकर 14 जुलाई सोमवार तक, बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. इस दौरान सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इसे समय रहते निपटा लें. अन्यथा आपको इन तीन दिनों में बैंक से संबंधित किसी भी काम में परेशानी हो सकती है.

Bank Holidays: 12 से 14 जुलाई तक बंद रहेंगे बैंक, कहां-कहां होगी छुट्टियां?

कहां-कहां रहेगी छुट्टी?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है. इस बार 12 जुलाई को दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 13 जुलाई रविवार को भी बैंकों में छुट्टी होगी. वहीं, 14 जुलाई को शिलांग में बेह देइनख्लाम त्योहार की वजह से छुट्टी रहेगी.

ऑनलाइन बैंकिंग रहेगी चालू

हालांकि, बैंकों की छुट्टियों के दौरान बैंक की फिजिकल ब्रांच में काम नहीं होगा, लेकिन ऑनलाइन सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, IMPS और RTGS जैसी डिजिटल सुविधाएं चालू रहेंगी. ऐसे में अगर आपको किसी तरह का पैसों का लेन-देन करना है, तो आप इन डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Bank Holidays in July 2025

तारीखस्थान/जोनकारण
12 जुलाई 2025सभी स्थानदूसरा शनिवार
13 जुलाई 2025सभी स्थानसाप्ताहिक रविवार
14 जुलाई 2025शिलांग जोनबेह देइनख्लाम त्योहार
16 जुलाई 2025देहरादून जोनहरेला त्योहार
17 जुलाई 2025शिलांगयू तिरोत सिंह पुण्यतिथि
19 जुलाई 2025अगरतला जोनकेर पूजा
20 जुलाई 2025सभी स्थानसाप्ताहिक रविवार
26 जुलाई 2025सभी स्थानचौथा शनिवार
27 जुलाई 2025सभी स्थानसाप्ताहिक रविवार
28 जुलाई 2025गंगटोक जोनद्रुकपा त्शे-झी

यदि आप 12 से 14 जुलाई के बीच किसी बैंक से जुड़ा काम निपटाना चाहते हैं, तो आप पहले से ही अपने काम कर लें, क्योंकि ये दिन बैंक में छुट्टियों के चलते पूरी तरह बंद रहेंगे.

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें