इस महीने सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

श्रावण में महाकाल की सवारी को लेकर उज्जैन प्रशासन ने स्कूलों के समय में बड़ा फेरबदल किया है सोमवार को छुट्टी और रविवार को पढ़ाई! फैसले पर मचा सियासी घमासान

By GyanOK

श्रावण मास में उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर से निकलने वाली महाकाल की पारंपरिक सवारी को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. सवारी वाले सोमवार को शहर की सीमा में आने वाले सभी शासकीय और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी, जबकि कक्षाएं रविवार को संचालित की जाएंगी.

इस महीने सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
इस महीने सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

प्रशासन का आदेश, अगले 6 सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

प्रत्येक सोमवार को होने वाली इस परंपरागत सवारी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं. भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर खासा असर पड़ता है और विशेषकर स्कूली बसों की आवाजाही बाधित होती है. इसी स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि सवारी वाले सोमवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा, जबकि रविवार को नियमित कक्षाएं संचालित की जाएंगी.

उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि इस बार कुल 6 सवारियां निकलेंगी. भीड़ और ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी और रविवार को पढ़ाई का निर्णय लिया गया है. पहली सवारी 14 जुलाई को, दूसरी 21 जुलाई, तीसरी 28 जुलाई, चौथी 4 अगस्त, पांचवीं 11 अगस्त और छठी व अंतिम सवारी 18 अगस्त को निकाली जाएगी.

कलेक्टर के मुताबिक, “श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण स्कूल बसों और यातायात को लेकर समस्याएं होती हैं. बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.”

फैसले पर सियासत तेज

हालांकि प्रशासन के इस निर्णय पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस आदेश को “बेतुका” बताते हुए कहा है कि महाकाल की सवारी वर्षों से निकलती आ रही है, लेकिन पहली बार ऐसा निर्णय लिया गया है कि एक विशेष धार्मिक आयोजन के चलते शैक्षणिक दिन में बदलाव किया जा रहा है.

उनका कहना है कि अगर भविष्य में अन्य धर्मों के अनुयायी भी इसी तरह की मांग करेंगे तो प्रशासन क्या रुख अपनाएगा. उन्होंने इस फैसले को धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के विपरीत बताया और कहा कि देश संविधान से चलता है किसी विशेष धार्मिक परंपरा से नहीं.

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें