अब आधार कार्ड में बार-बार नहीं कर सकेंगे अपडेट, इन सब पर भी लगेगी लिमिट

आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर है. UIDAI अब आधार में बार-बार बदलाव करने की सुविधा पर रोक लगाने की तैयारी में है. खासकर फिंगरप्रिंट अपडेट और AI के जरिए उम्र की पहचान जैसे नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं। इसका मकसद धोखाधड़ी रोकना और प्रक्रिया को बेहतर बनाना है.

By Pinki Negi

अब आधार कार्ड में बार-बार नहीं कर सकेंगे अपडेट, इन सब पर भी लगेगी लिमिट
Aadhaar Update

आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, जिसमे अब कई बदलाव हो गए है. साल ही में सरकार ने आधार के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसे आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है. कई लोग आधार कार्ड में अपना नाम, पता और जन्मतिथि बार -बार अपडेट करते रहते है. लेकिन अब जन्म तिथि में बार-बार बदलाव करना आसान नहीं होगा.

जन्मतिथि बदलने के लिए देना होगा ये दस्तावेज

UIDAI ने जन्मतिथि बदलने के लिए सख्त नियम बना दिए है. अगर आपको अपनी जन्मतिथि बदलनी है तो उससे पहले आपको जन्म प्रमाण पत्र में बदलाव करना होगा. UIDAI दूसरे किसी जन्म प्रमाण पत्र को सही नहीं मानेगा.

आज के समय में कई लोग अपने फायदे के लिए उम्र बदल रहे है जैसे – सरकारी नौकरी के लिए, क्रिकेट टीम में खेलने के लिए आदि. अलग -अलग जन्म प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल करके कई सुविधाओं का लाभ लेते है, इसलिए इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए UIDAI ने सख्त कदम उठाया है.

उम्र की पहचान के लिए इस्तेमाल होगा AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)

आज हर काम में AI की मदद ली जाती है. अब उम्र की पहचान करने के लिए AI का इस्तेमाल किया जाएगा. बच्चों के आधार के लिए बायोमेट्रिक्स की जरूरत नहीं होती है. AI का इस्तेमाल ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के डेटाबेस में मौजूद फोटो से लोगों की पहचान मिलाने के लिए भी किया जा रहा है, जिससे धोखाधड़ी को रोका जा सकेगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें