500 नोट बंद होंगे? केंद्रीय मंत्री ने संसद में बता दी प्लानिंग

हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाह फैली है कि 500 रुपये के नोट बंद होने वाले हैं। क्या एक बार फिर नोटबंदी जैसा फैसला लिया जाएगा? इस खबर ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। लेकिन क्या यह सच है? केंद्रीय मंत्री ने संसद में क्या बताया है? जानिए...

By Pinki Negi

500 नोट बंद होंगे? केंद्रीय मंत्री ने संसद में बता दी प्लानिंग
500 Rupee Notes

सोशल मीडिया में खबर आ रही थी कि 500 रुपए के नोट बंद हो रहे है. लेकिन केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि 500 रुपए के नोट बंद करने की कोई योजना नहीं हैं. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में बताया कि 500 रुपए के नोट पहले की तरह मिलते रहेंगे. RBI ने 28 अप्रैल 2025 को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमे उन्हें यह तय करने को कहा गया था कि ATM में 100 और 200 रुपए के नोट भी उपलब्ध होंगे. यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि लोगों को छोटे नोट आसानी से मिल सकें.

नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए समय सीमा

RBI ने ATM से छोटे नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए समय सीमा तय की है. 30 सितंबर 2025 तक देश के 75% ATM को कम से कम एक कैसट से 100 रुपए या 200 रुपए के नोट देने होंगे. 31 मार्च 2026 तक यह संख्या 90% हो जायेगी.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने बताया

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया है कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) अप्रैल 2020 से मार्च 2025 के बीच लगभग 76 मामलों की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल SEBI ने धोखाधड़ी से कमाए गए 949.43 करोड़ रुपए की वसूली की थी.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें