
प्रदेश के 27 लाख उपभोक्ताओं ने बिजली की बचत करने के लिए अपने घरों की छत्त पर सोलर लगाएं थे, उन्हें अब बड़ा लाभ मिलेगा। ऐसे ग्राहक जिनकी हर महीने बिजली की खपत डेढ़ सौ यूनिट से ज़्यादा होती है. डिस्कॉम उन उपभोक्ताओं को 1.1 किलोवाट क्षमता के पैनल लगाने के लिए 17,000 रूपये की सब्सिड़ी दे रही है. साथ ही केंद्र सरकार की तरह से आपको अलग से सब्सिड़ी भी मिलेगी।
1.04 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को जोड़ा जायेगा
सरकार की इस योजना के तहत शुरुआत में 1.04 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा. इस स्कीम का लाभ विशेष रूप से उन 77 लाख ग्राहकों को दिया जायेगा, जो हर महीने 150 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करते हैं. इन ग्राहकों को दो ऑप्शन दिए जायेंगे – पहला वह सोलर पैनल खुद लगाएं और दूसरा बिजली वितरण कंपनी उनके लिए यह काम करें। जो लोग ज़्यादा बिजली इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इस योजना के दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा. सरकार उन लोगो की मदद करना चाहती है जो बिजली का इस्तेमाल कम करते है.
राजस्थान सरकार को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ‘पीएम सूर्यघर योजना’ को मंजूरी मिल चुकी है. इस योजना के जरिये तीन किलोवाट तक के सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार 78,000 रुपये की सब्सिडी देगी।
सरकार का नया फार्मूला
बिजली की बचत करने के लिए अब हर घर में 1.1 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिसकी कीमत लगभग 50,000 रूपये होगी। जिसमे से 33,000 रूपये की सब्सिडी केंद्र सरकार देगी और बाकि का 17,000 रूपये का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी.