बैंकों से गायब हो रहे 10-20 रुपए के नोट! हैरान करने वाली है वजह

बैंकों से गायब होने लगे 10-20 रुपए के नोट! क्यों लोग इन नोटों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं और बैंकों में इनकी कमी क्यों हो रही है

By GyanOK

हर साल की तरह इस बार भी त्योहारों से पहले लोग बैंकों से 10-20 रुपए के नोट इकट्ठा करना शुरू कर देते हैं. जब लोग इन नोटों को बैंकों में जमा करते हैं तो बैंक अधिकारियों का कहना है कि, त्योहारों के करीब आते ही इन नोटों की मांग बढ़ जाती है और बैंकों में इनकी कमी हो जाती है.

बैंकों से गायब हो रहे 10-20 रुपए के नोट! हैरान करने वाली है वजह
बैंकों से गायब हो रहे 10-20 रुपए के नोट! हैरान करने वाली है वजह

महंगे दामों पर बिकने लगे नोट

अब जब ये नोट बैंकों से नहीं मिलते, तो पहले से जमा किए गए नोटों को महंगे दामों पर बेचा जाने लगता है. बाजारों में देखा जा रहा है कि 10-10 रुपए के 100 नोट 1500 रुपए में बिक रहे हैं, और 20-20 के 200 नोट 2400 रुपए में मिल रहे हैं.

क्या है इस घटना की वजह?

लोग त्योहारों के पहले 10-20 रुपए के नोटों को बैंकों से लेकर जमा करने की तैयारी कर लेते हैं. फिर इन्हें महंगे दामों पर बेचकर फायदा कमाते हैं. इस प्रक्रिया से बैंकों में इन नोटों की कमी हो जाती है, जो बाद में बाजारों में ऊंचे दामों पर बिकते हैं.

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें