Sonam Raghuvanshi ने गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण, पति की हत्या कराई? जानें सनसनीखेज खुलासे

इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की मेघालय के मौत के मामले में एक नया मोड आया है. राजा रघुवंशी की पत्नी हत्या के दिन से लापता चल रही थी, जिसके बाद रविवार को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में उसने आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद मेघालय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया है.

By GyanOK

Sonam Raghuvanshi ने गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण, पति की हत्या कराई? जानें सनसनीखेज खुलासे
Sonam Raghuvanshi

इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की मेघालय के मौत के मामले में एक नया मोड आया है. राजा रघुवंशी की पत्नी हत्या के दिन से लापता चल रही थी, जिसके बाद रविवार को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में उसने आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद मेघालय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया है. माना जा रहा है कि पत्नी ने दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की है.

आरोपियों ने बताई मौत की साजिश

मेघालय पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा, उनका कहना है कि राजा रघुवंशी की पत्नी ने उन्हें पैसे देकर हत्या करने के लिए बुलाया था. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इस हत्या में शामिल कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश में अभी भी छापेमारी जारी है. यूपी के ADG अमिताभ यश ने बताया कि सोनम रघुवंशी (लगभग 24 साल) वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर काशी ढाबा पर मिलीं. उसे शुरुआती इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया.

पुलिस का बयान

राजा रघुवंशी की हत्या और सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि पिछले महीने मेघालय में खासी हिल्स जिले से लापता हुए वसायी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ करने के बाद कुछ और लोगों के नाम सामने आएं, जिनकी खोज जारी है. DGP ने बताया कि सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश में तलाशी अभियान चल रहे है.

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें