तेजप्रताप को निकालने पर तेजस्वी बोले ‘ये हम बर्दाश्त नहीं करते’’, रोहिणी ने कहा– मर्यादा का उल्लंघन!’ पूरा परिवार हुआ लामबंद!

तेज प्रताप यादव को RJD और परिवार से 6 साल के लिए निकाले जाने पर तेजस्वी यादव ने दिया कड़ा जवाब – बोले "मैं ये सब नहीं बर्दाश्त करता!" बहन रोहिणी ने भी मर्यादा पर करारा जवाब देते हुए कहा – "पार्टी, परिवार और पापा हमारी पूजा हैं, इनकी प्रतिष्ठा पर आंच बर्दाश्त नहीं!" जानिए परिवार की अंदरूनी हलचल।

By GyanOK

बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू परिवार केंद्र में है। तेज प्रताप यादव को RJD और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद अब परिवार के अन्य सदस्यों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक ओर तेजस्वी यादव ने पिता लालू प्रसाद के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि वह ये सब “बर्दाश्त नहीं करते”, तो दूसरी ओर रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप के आचरण को “मर्यादा की सीमा का उल्लंघन” बताया है।

तेजप्रताप को निकालने पर तेजस्वी बोले – ‘ये हम बर्दाश्त नहीं करते’', रोहिणी ने कहा– मर्यादा का उल्लंघन!' पूरा परिवार हुआ लामबंद!
तेजप्रताप को निकालने पर तेजस्वी बोले – ‘ये हम बर्दाश्त नहीं करते’’, रोहिणी ने कहा– मर्यादा का उल्लंघन!’ पूरा परिवार हुआ लामबंद!

तेजस्वी यादव: “मैं ये सब बर्दाश्त नहीं करता”

रविवार को राबड़ी आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा,

“बड़े भाई अपनी निजी जिंदगी के फैसले खुद ले सकते हैं, वो अडल्ट हैं। लेकिन जहां तक मेरी बात है, मुझे ये सब पसंद नहीं और न ही मैं इसे बर्दाश्त करता हूं। मैं अपना काम कर रहा हूं। पापा (लालू यादव) ने जो कहा है, वही पार्टी की लाइन है और मैं उसी के साथ हूं।”

तेजस्वी ने यह भी जोड़ा कि उन्हें तेज प्रताप की सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी मीडिया के जरिए ही मिली। उनका रुख स्पष्ट था कि वह पारिवारिक गरिमा और राजनीतिक मर्यादा को किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं कर सकते

रोहिणी आचार्य: “परिवार और पार्टी हमारी पूजा है”

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा:

“जो परिवार, परंपरा और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर सवाल नहीं उठते। लेकिन जो बार-बार मर्यादा की सीमा लांघते हैं, वो आलोचना का पात्र बनते हैं। हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर और पार्टी हमारी पूजा है। किसी की वजह से इनकी प्रतिष्ठा पर आंच आए, ये हम स्वीकार नहीं कर सकते।”

यह ट्वीट सीधे तौर पर तेज प्रताप यादव के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट और उनके सार्वजनिक व्यवहार पर निशाना माना जा रहा है।

क्या है मामला?

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक महिला मित्र के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने खुद को पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में बताया था। पोस्ट वायरल होने के बाद उन्होंने पहले उसे डिलीट किया, फिर दोबारा वही तस्वीर पोस्ट की, और बाद में सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हुआ था और फोटो AI जनरेटेड है।

लेकिन तब तक पार्टी और परिवार में हलचल मच चुकी थी। रविवार को लालू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट कर यह स्पष्ट कर दिया कि तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

परिवार की एकता पर संकट?

RJD परिवार में यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप यादव को लेकर विवाद सामने आया हो, लेकिन इस बार मामला सिर्फ राजनीतिक नहीं, निजी और सार्वजनिक प्रतिष्ठा से जुड़ा है। जहां लालू यादव ने सख्त निर्णय लिया, वहीं तेजस्वी और रोहिणी का रुख यह दर्शाता है कि पार्टी अब व्यक्तिगत छवि को संगठन की छवि से ऊपर नहीं रखेगी।

Author
GyanOK

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें