अलीगढ़ में निकले दो फर्जी ‘सिंघम’! वर्दी पहन कर कर रहे थे दादागीरी, गांववालों ने सबक सिखाया

अलीगढ़ में दो युवक पुलिस की वर्दी पहनकर गांववालों पर रौब झाड़ रहे थे, लेकिन उनकी चालाकी ज्यादा देर नहीं चल सकी। ग्रामीणों ने सिखाया फर्जी ‘पुलिसवालों’ को सबक।

By GyanOK

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दो युवकों को फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों पर रौब झाड़ना भारी पड़ गया। थाना दादों के नगला खन्जी गांव में ग्रामीणों ने दोनों की पोल खोल दी और उन्हें ऐसा सबक सिखाया कि असली और नकली वर्दी का फर्क हमेशा याद रहेगा।

GyanOK के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Aligarh News: पुलिस की वर्दी पहनकर बना रहे थे रौब… गांववालों ने किया ऐसा हाल कि भूल जाएंगे वर्दी

प्रमोद कुमार और अरुण कुमार, जो थाना अकराबाद क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, पुलिस की वर्दी पहनकर गांव में दादागीरी कर रहे थे। शुरुआत में कुछ लोग उनकी बातों से प्रभावित हो गए, लेकिन जल्द ही गांववालों को उनके हाव-भाव और बातचीत पर शक हुआ। जब ग्रामीणों ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो वे जवाब नहीं दे पाए और भागने की कोशिश करने लगे

बिल्ला छीना, भीड़ ने घेरा, फिर पहुंची असली पुलिस

गांववालों ने तुरंत दोनों को घेर लिया और उनकी वर्दी से बिल्ले छीन लिए। सूचना मिलते ही दादों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में स्पष्ट हुआ कि दोनों का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है। वे सिर्फ वर्दी पहनकर लोगों को डराने और धौंस जमाने की कोशिश कर रहे थे।

कानूनी कार्रवाई शुरू

अलीगढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और कोई भी कानून को हाथ में नहीं लेने पाएगा, चाहे वह वर्दी पहने हो या नहीं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें