
पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल टैक्स भरने और पैसों का लेन -देन ट्रैक करने के लिए होता है. पैन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है. आजकल पैन कार्ड से बहुत फ्रॉड हो रहे है, जिस वजह से कई लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है. इस तरह की धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए यह जानना जरूरी है कि कहीं आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है और अगर हो रहा है तो उससे कैसे बचें.
पैन कार्ड से हो रहा फ्रॉड ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आपको एक क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको अपना क्रेडिट स्कोर देखना होगा.
- इसके लिए आपको अपनी कुछ जानकारी और कुछ वित्तीय डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- अब आपके फोन पर एक OTP आएगा, जिसे वेरिफाई कर लें.
- अब आपको अपना क्रेडिट स्कोर दिख जायेगा.
- इस स्कोर के मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कोई और तो नहीं कर रहा है.
पैन कार्ड धोखाधड़ी से कैसे बचें?
- किसी भी वेबसाइट पर अपना पैन नंबर डालने से पहले यह चेक कर लें कि उसका URL ‘https’ से शुरू हो रहा हो. ‘s’ का मतलब ‘सुरक्षित’ होता है, जो यह बताता है कि वेबसाइट पर आपकी जानकारी सुरक्षित है.
- जब भी आप अपने पैन कार्ड की फोटोकॉपी कहीं जमा करें, तो उस पर अपने हस्ताक्षर करके यह ज़रूर लिखें कि आप उसे किस काम के लिए दे रहे हैं.
- किसी भी अनजान वेबसाइट पर अपना पूरा नाम या जन्मतिथि न डालें.
- अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करते रहे. अगर आपको कोई लोन या क्रेडिट कार्ड दिखता है, जिसके लिए आपने आवेदन नहीं किया है, तो सावधान हो जाएं.
- फॉर्म 26AS को चेक करते रहें. यह फॉर्म पैन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियों का रिकॉर्ड रखता है.
