
15 अगस्त से देशभर में टोल टैक्स भुगतान के लिए एनुअल फास्टैग पास की सुविधा शुरू हो जाएगी। बता दें, सड़क परिवहन और रोजगार मंत्रालय ने हाइवे या एक्सप्रेस वे से रोजाना ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए यात्रा आसान और किफायती बनाने के लिए FASTag एनुअल पास की घोषणा की थी। जिससे अब यात्रा करने वाले लोग बार-बार रिचार्ज करने या बैलेंस की चिंता किए बगैर अपना सफर पूरा कर सकेंगे।
यह भी देखें: अब दूरी के हिसाब से देना होगा टोल टैक्स! सरकार ला रही नई टोल नीति – जानिए क्या बदलेगा आपके लिए
2 मिनट में मिलेगा फ्री ट्रैवल का फायदा
बता दें, कल से एनुअल फास्टैग पास की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी, इस पास को लेने के लिए यात्री को केवल 3000 रूपये चुकाने होंगे। यात्री राजमार्ग यात्रा ऐप से दो मिनट में ही इसकी फ्री बुकिंग कर सकते हैं। इस पास की अवधि साल भर रहेगी और इसके इस्तेमाल से समय की बचत होने के साथ-साथ ट्रैफिक में भी कमी आएगी।
3000 रूपये में मिलेगी यह सुविधा
FASTag एनुअल पास की खरीद 3000 रूपये भुगतान से की जा सकती है, इस फास्टैग में आपको 200 बार टोल प्लाजा पर सफर कर सकते हैं। सामान्य खर्च देखें को इतने सफर में आपको 10000 रूपये तक चुकाने पड़ जाते हैं, लेकिन एनुअल फास्टैग पास के जरिए आप केवल 3000 रूपये में ही इस सुविधा का लाभ उठाकर काफी बचत कर सकते हैं।
यह भी देखें: बिना टैक्स के 1 लीटर पेट्रोल की कीमत क्या है? जानिए पेट्रोल पर डीलर कमीशन व टैक्स कितना है
कैसे करें फास्टैग की प्री-बुकिंग
FASTag पास प्री-बुकिंग के लिए यात्री सबसे पहले अपने फोन में राजमार्ग यात्रा ऐप डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसे खरीद सकते हैं। इसके बाद राजमार्ग यात्रा ऐप में लॉगिन करके Annual FASTag Pass विकल्प का चयन करें। अब आपको वाहन के प्रकार, रजिस्ट्रेशन नंबर और जरुरी जानकारी भरनी होगी, इसके बाद 3000 पेमेंट कर दें। अब आपको कन्फोर्मेशन मैसेज और पास की डिटेल ऐप में मिल जाएगी। जिसे आप 15 अगस्त के बाद इस्तेमाल कर सकेंगे।
यह भी देखें: ऐसे आधार कार्ड वालों को होगी 3 साल की जेल और लगेगा ₹1 लाख जुर्माना