
अगर आप Vodafone Idea (Vi) कंपनी के प्रीपेड सिम यूजर हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। वोडफोन आईडिया अब यूजर्स को फ्री 50GB एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। बता दें, कंपनी ग्राहकों को चार ऐसे प्लान्स ऑफर कर रही है, जिनके साथ फ्री डेटा दिया जा रहा है। यह कंपनी का एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है जो अगले कुछ दिनों में खत्म होने वाला है, ऐसे में अगर आप भी इन प्लान्स के साथ फ्री एक्स्ट्रा डेटा का फायदा उठाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इनकी पूरी जानकारी।
यह भी देखें: Jio vs Airtel: कौन सा है सालभर वाला सबसे बेहतरीन रिचार्ज प्लान? जानें किसके बेनिफिट्स हैं ज्यादा
इन रिचार्ज प्लान्स पर मिलेगा फायदा
Vodafone Idea के रिचार्ज प्लान्स में से 1749 रूपये, 3499 रूपये, 3699 रूपये और 3799 रूपये वाले प्लान के साथ फ्री डेटा का फायदा मिल रहा है। इस ऑफर को लेकर टॉक रिपोर्ट के मुताबिक 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ही यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं।
Vodafone Idea का ₹1749 प्लान
कंपनी के ₹1749 प्लान के साथ आपको रोजाना 1.5GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कालिंग का फायदा मिलता है। ये प्लान 180 दिनों की वैधता के साथ आता है, इस प्लान के साथ कंपनी 45 दिन के लिए 30GB अनलिमिटेड डेटा दे रही है। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और हर रोज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा का फायदा मिलता है।
यह भी देखें: BSNL ने किए धमाकेदार प्लान सस्ते! अब ₹100 कम में मिलेगा फ्री इंटरनेट
Vodafone Idea का ₹3499 प्लान
₹3499 प्लान के साथ आपको रोजाना 1.5GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कालिंग का फायदा मिलता है। 365 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान के साथ 90 दिनों के एडिशनल 50GB डेटा ऑफर मिल रहा है। वहीं प्लान के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट और बिंज ऑल नाइट डेटा का फायदा मिलता है।
VI का ₹3699 प्लान
Vodafone Idea के इस 3699 प्लान पर रोजाना 2GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कालिंग का फायदा मिलता है। 365 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान के साथ 90 दिनों के लिए 50GB डेटा ऑफर दिया जा रहा है। वहीं प्लान के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में इस प्लान के साथ 1 साल का जियो हॉटस्टार, वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट का फायदा मिलता है।
यह भी देखें: Jio के 84 दिन वाले प्लान से मचा तहलका, मुकेश अंबानी ने 46 करोड़ Reliance Jio यूजर्स को खुश किया!
VI का ₹3799 प्लान
3699 प्लान पर रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कालिंग का लाभ मिलता है। 365 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान के साथ एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन, डेटा डिलाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर, 90 दिनों के लिए 50GB डेटा ऑफर के साथ-साथ बिंज ऑल नाइट का फायदा भी मिलता है।