
उत्तरप्रदेश के छात्रों के लिए खुशखबरी है. इस हफ्ते लगातार चार दिन की छुट्टी होने के वजह से बच्चों में काफी खुशी है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने इस हफ्ते स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान किया है. राज्य में 14 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे.
14 अगस्त को छुट्टी
राज्य में 14 अगस्त को चेहल्लुम होने के कारण छुट्टी का ऐलान किया है. श्रावण महीने में आने वाले चेहल्लुम को शिया मुस्लिम समुदाय अशूरा के चालीस दिन बाद मनाता है. इस कारण यूपी सरकार ने 14 अगस्त 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, जिससे राज्य के सभी स्कूल 14 से 17 अगस्त 2025 तक बंद रहेंगे.
16 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी
राज्य में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण छुट्टी रखी गई है. इसके बाद 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मानने के लिए छुट्टी घोषित की गई है. इसके बाद 17 अगस्त को रविवार को स्कूल बंद रहेंगे. ऐसे में छात्रों को लगातार चार दिन की छुट्टी मिलेगी.