बिना इंटरनेट एक फोन से दूसरे फोन में भेजें फाइल और फोटो! जानें 7 आसान तरीके

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है और फिर भी एक फोन से दूसरे फोन पर फाइल या फोटो भेजनी है, तो टेंशन छोड़ दें! यहां हम बता रहे हैं 7 आसान और फ्री तरीके, जिनसे आप बिना डेटा खर्च किए फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं। स्टेप-बाय-स्टेप जानें पूरा प्रोसेस और तुरंत आजमाएं ये ट्रिक्स।

By Pinki Negi

आज के समय इंटरनेट हर किसी के जरूरत बन चुका है, बिना इंटरनेट के कोई भी जरुरी काम जैसे किसी महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट या फ़ाइल भेजना या किसी से फोटो शेयर करना नामुमकिन सा लगता है। हालाँकि ऐसा नहीं है की बिना इंटेरनेट के एक फोन से दूसरे फोन में फाइल या फोटो नहीं भेजे जा सकते, यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो भी आप अपना काम बिना इंटरनेट के कर सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे कुछ जरुरी ट्रिक्स की जानकारी देंगे, जिनके जरिए आप आसानी से बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी फोटो, वीडियो या दूसरी डाइल्स एक फोन से दूसरे फोन में शेयर कर सकेंगे।

यह भी देखें: Made in India स्मार्टफोन ने मचाया धमाल, देश का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला प्रोडक्ट बना!

ब्लूटूथ के जरिए

ब्लूटूथ की मदद से आप बिना इंटरनेट के भी एक फोन से दूसरे फोन में फ़ाइल भेज सकते हैं। इसके लिए ब्लूटूथ यूज करने के लिए दोनों डिवासेज में यह इनेबल और एक-दूसरे से पेयर्ड होना चाहिए। ब्लूटूथ कनेक्ट होने के बाद आप अपने फोटो, वीडियो या फाइल्स आसानी से भेज सकते हैं, हालाँकि इंटरनेट के मुकाबले यह प्रक्रिया थोड़ी स्लो है।

यूएसबी ओटीजी केबल

यूएसबी ऑन द गो (OTG) केबल के जरिए दो स्मार्टफोन के बीच फाइल्स को शेयर किया जा सकता है। इस केबल में दोनों फोन को कनेक्ट कर सकते हैं। फोन कनेक्ट होने के बाद एक फोन होस्ट की तरह काम करता है और दूसरे डिवाइस के स्टोरेज को एक्सेस कर लेता है।

यह भी देखें: WhatsApp का धमाकेदार नया फीचर! अब छोटे ग्रुप में भी होगी वॉइस चैट

डायरेक्ट वाई-फाई ट्रांसफर

डायरेक्ट वाई-फाई कनेक्शन की मदद से भी दो डिवाइस में फाइल्स आसानी से शेयर की जा सकती हैं, यह तकनीक दोनों फोन के बीच एक प्राइवेट नेटवर्क बना देती है। जिससे एनएफसी और ब्ल्यूटूथ के मुकाबले अधिक तेजी से बड़ी साइज की फाइल ट्रांसफर होती है। हालाँकि इसके लिए यह तभी संभव है जब दोनों डिवाइसेज में डायरेक्ट वाई-फाई सपोर्ट करने वाले कम्पैटिबल ऐप मौजू हों।

एनएफसी तकनीक का इस्तेमाल

नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) एक वायरलेस तकनीक है, जिसके जरिए दो स्मार्टफोन्स के बीच आसानी से फाइल्स शेयर की जा सकती है। एनएफसी के जरिए फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए यह फीचर ऑन करने के बाद दोनों फोन को आपस में टाइप करना होता है, इस दौरान फोनों फोन पास रखे होने चाहिए।

यह भी देखें: गेमिंग के दीवानों के लिए OnePlus का नया फोन – मिलेगा 144Hz डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें