इस बैंक ने 5 गुना बढ़ाई मिनिमम बैलेंस की लिमिट, अब बैंक खाते में रखना होगा हर वक्त 50 हजार रुपया

सावधान! एक बड़े बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की लिमिट को 5 गुना बढ़ा दिया है। क्या आपका अकाउंट भी इसी बैंक में है? अब आपको अपने खाते में हर समय ₹50,000 रखने होंगे, नहीं तो भारी जुर्माना लग सकता है।

By Pinki Negi

इस बैंक ने 5 गुना बढ़ाई मिनिमम बैलेंस की लिमिट, अब बैंक खाते में रखना होगा हर वक्त 50 हजार रुपया
minimum balance limit

यदि आप ICICI बैंक के ग्राहक है तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है. हाल ही में ICICI बैंक ने कुछ बदलाव किए है. यह नए नियम 1 अगस्त 2025 से बाद खोले गए नए खातों पर लागू होगा. नए नियमों के अनुसार अब मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के खाताधारकों को अपने खाते से हर महीने कम से कम 50,000 रुपए रखने होंगे, यह राशि पहले 10,000 रुपए थी.

यह राशि अर्ध-शहरी इलाकों में 5,000 रुपए से बढ़कर 25,000 रुपए हो गई है वहीं ग्रामीण इलाकों में 5,000 रुपए से बढ़कर 10,000 रुपए हो गई है. यह नियम केवल बचत खातों (Saving accounts) पर लागू होगा. यदि आप अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रहता है, तो आपको पेनल्टी देनी होगी.

बैंक में रखने होंगे कम से कम 50,000 रुपए

जिन ग्राहकों का ICICI बैंक में बचत खाता है, उन्हे अब अपने अकाउंट में कम से कम 50,000 रुपए रखने होंगे. वहीं सरकारी बैंक SBI ने साल 2020 में इस नियम को बंद कर दिया था. इसके अलावा प्राइवेट बैंकों में खर्चों को मैनेज करने के लिए बचत खातों में 2,000 -10,000 रुपए रखना अनिवार्य है.

मिनिमम बैलेंस न रखने पर क्या होगा ?

बैंक अपने कई तरह के खर्चों को पूरा करने के लिए ग्राहक से अपने अकाउंट में एक निश्चित राशि रखने को कहते है. अगर ग्राहक अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है. इसलिए बैंक अपने सभी ग्राहकों से अपने खाते की जांच करने और यह तय करने के लिए कहा है कि वे मिनिमम बैलेंस जरूर रखें.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें