
यदि आप ICICI बैंक के ग्राहक है तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है. हाल ही में ICICI बैंक ने कुछ बदलाव किए है. यह नए नियम 1 अगस्त 2025 से बाद खोले गए नए खातों पर लागू होगा. नए नियमों के अनुसार अब मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के खाताधारकों को अपने खाते से हर महीने कम से कम 50,000 रुपए रखने होंगे, यह राशि पहले 10,000 रुपए थी.
यह राशि अर्ध-शहरी इलाकों में 5,000 रुपए से बढ़कर 25,000 रुपए हो गई है वहीं ग्रामीण इलाकों में 5,000 रुपए से बढ़कर 10,000 रुपए हो गई है. यह नियम केवल बचत खातों (Saving accounts) पर लागू होगा. यदि आप अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं रहता है, तो आपको पेनल्टी देनी होगी.
बैंक में रखने होंगे कम से कम 50,000 रुपए
जिन ग्राहकों का ICICI बैंक में बचत खाता है, उन्हे अब अपने अकाउंट में कम से कम 50,000 रुपए रखने होंगे. वहीं सरकारी बैंक SBI ने साल 2020 में इस नियम को बंद कर दिया था. इसके अलावा प्राइवेट बैंकों में खर्चों को मैनेज करने के लिए बचत खातों में 2,000 -10,000 रुपए रखना अनिवार्य है.
मिनिमम बैलेंस न रखने पर क्या होगा ?
बैंक अपने कई तरह के खर्चों को पूरा करने के लिए ग्राहक से अपने अकाउंट में एक निश्चित राशि रखने को कहते है. अगर ग्राहक अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है. इसलिए बैंक अपने सभी ग्राहकों से अपने खाते की जांच करने और यह तय करने के लिए कहा है कि वे मिनिमम बैलेंस जरूर रखें.